• होम
  • तस्वीरें
  • लाखों दीयों से जगमग होंगे काशी के 84 घाट, तस्वीरों में करें दीपोत्सव के दिव्य दर्शन

लाखों दीयों से जगमग होंगे काशी के 84 घाट, तस्वीरों में करें दीपोत्सव के दिव्य दर्शन

कार्तिक पूर्णिमा पर आज देशभर में देव दीपावली (Dev Diwali 2020) मनाई जा रही है. इस दिन लोग घरों में दीये जलाते हैं. मंदिर और पवित्र नदियों के किनारे दीपदान करते हैं. 
Written By: zeebiz
Updated on: November 30, 2020, 02.11 PM IST
1/8

देवताओं की दीपावली

देव दिवाली पर काशी में दीपदान का बड़ा महत्व है. आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) की नगरी काशी पहुंच रहे हैं. ये पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री काशी (Kashi) की देव दीपावली में शामिल होंगे.  (Image-ANI)

2/8

बनारस की देव दिवाली

कार्तिक महीने की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला देव दीपावली उत्सव वाराणसी की सांस्‍कृति विरासत का हिस्सा है और इस दिन शाम को गंगा (River Ganaga) के घाट लाखों दियों की रौशनी से जगमग हो उठते हैं. बनारस की देव दिवाली में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं. (Image-ANI)

3/8

सजकर तैयार बनारस के घाट

वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर गंगा के 84 घाटों पर 15 लाख दीए जलाए जाएंगे. यह वास्तव में अद्भुत नजारा होगा जब गंगा मैया की पावन लहरें दीपों की रोशनी से चमक उठेंगी. प्रधानमंत्री अपने हाथों से पहला दीपक जलाकर इस दीपोस्तव का शुभारंभ करेंगे. (Image-ANI)

4/8

क्रूज से देव दिवाली के दर्शन

प्रधानमंत्री देर शाम तक वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगे. साथ ही गंगा नदी पर तैनात क्रूज से वह देव दिवाली भी देखेंगे. (Image-ANI)

5/8

सास्कृतिक कार्यक्रम

देव दीपावली को लेकर बनारस के घाटों को सजाया जा रहा है. विशेष पंडाल बनाए गए हैं. दीपदान के दौरान विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. (Image-ANI)

6/8

सरयू भी हुई रोशन

देश के कई स्थानों पर कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) कल भी मनाई गई. भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में सरयू नदी पर राम की पौढ़ी पर भक्तों ने दीपदान किया. यहां 51,000 मिट्टी के दीये एकसाथ रोशन किए गए. (Image-ANI)

7/8

तमिलनाडु में कार्तिक पूर्णिमा

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै में स्थित विश्व प्रसिद्ध मनीक्षी मंदिर को भी मिट्टी के दीपकों (Earthen lamps) से रोशन किया गया. तमिलनाडु में कार्तिक पूर्णिमा को कार्थिगई दीपम (Karthigai Deepam) उत्सव मनाया जाता है. (Image-ANI)

8/8

Parkash Purab

आज सिखों का बड़ा त्योहार प्रकाश पर्व (Parkash Purab) भी है. गुरुनानक देव जी (Guru Nanak Dev) के जन्मदिवस को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. देशभर के गुरुद्वारे रंग-बिरंगी रोशनी से सजाए गए हैं. जगह-जगह प्रभात फेरी और नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. (Image-ANI)