• होम
  • तस्वीरें
  • दिल्ली में तीन दिन के लिए बंद किए गए बाजार, मिलता रहेगा जरूरत का सामान 

दिल्ली में तीन दिन के लिए बंद किए गए बाजार, मिलता रहेगा जरूरत का सामान 

कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र के साथ राज्य सरकारों ने बड़े पैमाने पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली सरकार ने राज्य में 31 मार्च तक सभी शॉपिंग मॉल और दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. सिर्फ सब्जी, राशन और दवाओं की दुकानें ही खुलेंगी. वहीं व्यापारियों के संगठनों ने दिल्ली में अगले तीन दिनों तक दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है. 
Updated on: March 21, 2020, 09.12 AM IST
1/6

व्यापारियों ने बैठक कर लिया ये फैसला

कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट)  ने दिल्ली के व्यापारी संगठनों के साथ हुई एक बैठक में निर्णय लिया है की जिस तरह तेज़ी से करोना वाइरस फैल रहा है उससे कम्यूनिटी ट्रैन्स्मिशन का ख़तरा बड़ गया है और इसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है की दिल्ली के सभी बाज़ार 21, 22 तथा 23 मार्च को पूरी तरह बंद रहेंगे और कोई कारोबार नहीं होगा.

2/6

23 मार्च को होगी व्यापारियों की बैठक

आगे बाजार खुलेंगे या नहीं इसका फैसला 23 मार्च को होगा.  23 मार्च को दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के नेता सारी स्तिथि की समीक्षा करेंगे और आगे दुकानें खुलेंगी या नहीं इस पर फैसला लेंगे. 

3/6

भीड़भाड़ वाले बाजारों को बंद कराया गया

कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली सरकार और यूपी सरकार ने सभी स्कूल और मॉल को बंद करने का फैसला लिया है. देश की राजधानी समेत यूपी में भी सभी शॉपिंग मॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. शुक्रवार शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को भी बंद कराया गया है. दिल्ली के भीड़भाड़ वाले ज्यादातर बाजारों में अगले तीन दिनों तक दुकानें बंद रहेंगी. दरअसल दिल्ली के बाजारों में अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने आते हैं. बाजारों में भीड़ को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है.  

4/6

ट्रांसपोटर्स ने भी बंद किया काम

कोरोना वायरस के चलते बिगड़ते हालात और सरकारों की ओर से बाजार बंद किए जाने के फैसले को ध्यान में रखते हुए ट्रांस्पोटर्स के संगठन दिल्ली गुड्स ट्रॉस्पोर्ट ऑग्रनाइजेशन ने 21 मार्च से 23 मार्च तक ट्रांस्पोर्ट को बंद करने का ऐलान किया है. संगठन ने कहा है कि वो इस दौरान तो तो परचून या अन्य किसी तरह के माल की बुकिंग लेंगे और न ही डिलीवरी करेंगे. 

5/6

देश भर में व्यापारी बंद रखेंगे कारोबार

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल अपने राष्ट्र सम्बोधन में रविवार 22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू के आगवन को अपना समर्थन देते हुए व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज यहाँ घोषणा करते हुए कहा की देश के 7 करोड़ व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रख कर जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे और 22 मार्च को देश भर में कोई कारोबार नहीं होगा. 

6/6

लगभग इतने कर्मचारी भी घर पर रहेंगे

व्यापारियों के संगठन कैट का दावा है कि इस जनता कर्फ्यू  में 40 करोड़ के लगभग कर्मचारी भी उस दिन घर में रहेंगे. देश भर में लगभग 40 हजार से ज्यादा व्यापारिक संगठन जनता कर्फ्यू अभियान में शामिल होंगे. जहाँ महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के व्यापारिक संगठन वहीँ नार्थ ईस्ट, जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार, लक्षद्वीप, पॉन्डिचेरी जैसे दूर सुदूर प्रदेशों के व्यापारी भी बेहद उत्साहपूर्वक इस अभियान में शामिल होंगे.