• होम
  • तस्वीरें
  • DELHI मैंगो फेस्टिवल : मोदी-शाह के नाम का आम, VIRAT भी मिल रहे मेले में

DELHI मैंगो फेस्टिवल : मोदी-शाह के नाम का आम, VIRAT भी मिल रहे मेले में

दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी मैंगो फेस्टिवल शुरू हो चुका है. देश भर से अलग-अलग किस्मों के आम की प्रदर्शनी यहां लगाई गई है. लेकिन 1 स्टॉल जिसने सबकी नजरें अपनी तरफ खींच लीं है वह है मोदी और अमित शाह के नाम वाला आम.
Updated on: July 06, 2019, 06.31 PM IST
1/6

31वां मैंगो फेस्टिवल

दिल्ली का 31वां मैंगो फेस्टिवल जनकपुरी के दिल्ली हाट में 5 से 7 जुलाई के बीच चलेगा. सालों से चले आ रहे इस त्योहार में हर साल हजारों की तादाद में लोग आते हैं.

2/6

500 से ज्‍यादा तरह के आम

इस साल इस फेस्टिवल में 500 से ज्‍यादा तरह के आम की प्रदर्शनी लगाई गई हैं. लंगड़ा, चौसा, दशहरी, आमरपालि, केसर जैसी कई वैराइयटी देखने को मिलीं.

3/6

गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर आम

लेकिन उन सबके बीच आम की ऐसी वैराइयटी देखने को मिली जिस पर लोगों की भीड़ जमा होने शुरू हो गई. ये था गृह मंत्री अमित शाह और PM नरेंद्र मोदी के नाम पर रखी गई आम की वैरायटी.

4/6

आम खाओ इनाम पाओ

एक स्टाल पर आम खाने का कंपीटिशन चल रहा है. 100 रुपये में जितने चाहे आम खा सकते हैं, सबसे ज्‍यादा आम खाने वाले को 3000 रुपए का इनाम मिलेगा.

5/6

लखनऊ से ताल्‍लुक

इसे उगाने वाले यूपी की राजधानी लखनऊ के हैं. उनके बेटे वसमी ने बताया कि ये आम जिसको नमो का नाम दिया गया है वो बाकी आमों से अलग हैं, बहुत मीठा और रसदार है. और देखने मे भी बहुत ही खूबसूरत है. हमारे पिताजी अमित शाह और मोदी जी को अच्छा मानते हैं. देश के लिए उन्होंने इतना किया है, इसलिए उनके लिए आम की वैरायटी तैयार की है.

6/6

विराट के नाम का भी आम

वर्ल्ड कप फीवर को देखते हुए आम के इस त्योहार में विराट का भी जिक्र है. क्रिकेट फैंस को लुभाने के लिए एक आम के प्रकार का नाम विराट के नाम पर भी रखा गया है. ये आम नाम की तरह ही देखने में भी काफी विराट है. आम की ये वैरायटी तैयार करने वाली नफीसा का कहना है कि विराट ने देश का नाम रोशन किया है, इसीलिए हमने भी आम को विराट कोहली का नाम दिया है.