• होम
  • तस्वीरें
  • दिल्ली वासियों को मिली पहली Electric Bus, सीएम केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली वासियों को मिली पहली Electric Bus, सीएम केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज यानी 17 जनवरी को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की पहली इलेक्ट्रिक बस (First Electric Bus) को हरी झंडी दिखा दी है. इस समारोह का आयोजव दोपहर 12 बजे डीटीसी (DTC) के इंद्रप्रस्थ डिपो में किया गया. इस आयोजन में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Transport Minister Kailash Gahlot) वहां मौजूद थे. यहां की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें ये बसें DTC के अंडर शामिल हुई हैं. अप्रैल तक 200 बसें और शामिल हो जाएंगी. बस का निर्माण जेबीएम (JBM) ऑटो लिमिटेड द्वारा किया गया है. दरअसल दिल्ली में बढ़ रहे पॉल्यूशन की रोक थाम के लिए इलेक्ट्रिक बसों को शुरू किया जा रहा है. 
Updated on: January 17, 2022, 01.36 PM IST
1/5

Delhi First Electric Bus

पॉल्यूशन को ध्यान में रखते हुए इन बसों को पेश किया गया है, जो शून्य प्रतिशत धुआं छोड़ती हैं और पूरी तरह से बिजली से चलती हैं.

2/5

Delhi First Electric Bus

इनमें 12-मीटर-लो फ्लोर एसी उपलब्ध हैं साथ ही इन इलेक्ट्रिक बसों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV) कैमरे फिट हैं.

3/5

Delhi First Electric Bus

जीपीएस (GPS) और लाइव-ट्रैकिंग (Live Tracking) के अलावा, इन बसों में अलग-अलग आबादी के लिए रैंप होंगे.

4/5

Delhi First Electric Bus

फरवरी के दूसरे हफ्ते तक 50 ई-बसों को डीटीसी (DTC) के बेड़े में शामिल किया जाएगा, जिनका 300 बसें लाने तक का लक्ष्य है.

5/5

Delhi First Electric Bus

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैनिक बटन के साथ-साथ गुलाबी सीटें भी होंगी.