• होम
  • तस्वीरें
  • IPL 2021 Qualifier 1: दिल्ली के खिलाफ मैदान पर दम दिखाने को बेताब माही के 'सूरमा', इन वजहों से जीत सकती है DHONI की टीम

IPL 2021 Qualifier 1: दिल्ली के खिलाफ मैदान पर दम दिखाने को बेताब माही के 'सूरमा', इन वजहों से जीत सकती है DHONI की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें रविवार को पहले क्वालिफायर मैच के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीत फाइनल में जगह बनाने की होगी.  युवा जोश से भरपूर दिल्ली के सामने अनुभवी चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती आसान नहीं होगी. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्लेऑफ में सबसे अनुभवी कप्तान हैं. जबकि बतौर कप्तान ऋषभ पंत अपना पहला क्वालिफायर मुकाबला खेलने उतरेंगे. ऐसे में जानते हैं आखिर क्यों चेन्नई की टीम दिल्ली पर भारी नजर आती है. (फोटो सोर्स- आईपीएल)
Updated on: October 10, 2021, 02.21 PM IST
1/4

आठ बार फाइनल में जगह बना चुकी है चेन्नई

तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में खेलने का अनुभव है. चेन्नई अब तक आठ बार फाइनल में जगह बना चुकी है, जिसमें से तीन बार वह खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है. चेन्नई की टीम के पास ऐसे बड़े मुकाबलों को जीतने का दमखम है. जबकि दिल्ली का रिकॉर्ड प्लेऑफ मुकाबलों में कुछ खास नहीं रहा है.  (फोटो सोर्स- आईपीएल)

2/4

2008 से 2015 तक लगातार 8 सीजन प्लेऑफ में पहुंची थी CSK

धोनी की टीम रिकॉर्ड 11 बार प्लेऑफ में पहुंची है.चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2008 से 2015 तक लगातार 8 सीजन प्लेऑफ में जगह पक्की की थी. आईपीएल में कोई भी टीम चेन्नई जितनी बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी है. लिहाजा दिल्ली के खिलाफ एक बार फिर माही के सूरमाओं का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है.  (फोटो सोर्स- आईपीएल)

3/4

दिल्ली पर भारी चेन्नई का पलड़ा

आईपीएल में दिल्ली और चेन्नई के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं. इनमें से 15 बार चेन्नई की टीम जीत हासिल करने में सफल रही है. जबकि 10 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के हिस्से जीत आई हैं. ऐसे में चेन्नई की टीम अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी की सलामी जोड़ी का चलना बेहज जरूरी होगा.  (फोटो सोर्स- आईपीएल)

4/4

इस सीजन दिल्ली ने जीते हैं दोनों ही मैच

हालांकि, दिल्ली को हल्के में लेने की भूल चेन्नई नहीं कर सकती. इस सीजन खेले गए दोनों ही मुकाबलों में दिल्ली ने चेन्नई को हराया है. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सीजन में अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.  (फोटो सोर्स- आईपीएल)