• होम
  • तस्वीरें
  • Cyclone Tauktae Update: गोवा से टकराया चक्रवाती तूफान तौकते, भारी बारिश शुरू, यहां देखें ताजा तस्वीरें

Cyclone Tauktae Update: गोवा से टकराया चक्रवाती तूफान तौकते, भारी बारिश शुरू, यहां देखें ताजा तस्वीरें

चक्रवाती तूफान गोवा (Goa) में समुद्री तटों से आज टकरा गया है. आईएमडी ने कहा कि ‘तौकते’ और मजबूत हो गया है. यह गुजरात के तट और केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली के तट की ओर बढ़ रहा है. चक्रवात के चलते इधर, केरल के मलाप्पुरम में तेज़ बारिश हो रही है.
Updated on: May 16, 2021, 12.07 PM IST
1/5

मूसलाधार बारिश हो रही है

चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) रविवार सुबह गोवा के समुद्री तट से टकरा गया. यहां समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है. यहां कई पेड़ भी सड़क पर गिर गए हैं.

2/5

गोवा के उत्तर-उत्तर पश्चिम में होगा केंद्रित

भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department)  ने आज कहा है कि दोपहर तक चक्रवात तौकते गोवा के उत्तर-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ेगा और वहां केंद्रित होगा. साथ ही पूरे दिन बारिश होती रहेगी.

3/5

‘तौकते’ और मजबूत हो गया है

आईएमडी ने शनिवार को कहा था कि ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) और मजबूत हो गया है. यह गुजरात के तट और केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली के तट की ओर बढ़ रहा है.

4/5

गुजरात में एनडीआरएफ तैनात

चक्रवाती तूफान तौकते को देखते हुए गुजरात में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं. NDRF गांधीनगर के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह ने बताया कि 24 टीमें आज शाम तक अपनी जगह ले लेंगी जिसमें 13 टीमें बाहर से मंगाई गई हैं.  

5/5

कर्नाटक के 6 जिलों में भारी बारिश

कर्नाटक डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (Karnataka State Disaster Management Authority) ने कहा है कि बीते 24 घंटों में चक्रवात के कारण कर्नाटक के छह जिलों में भारी बारिश हुई है और अभी भी हो रही है. इसमें 3 तटीय जिले हैं.