• होम
  • तस्वीरें
  • Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र में आज तट से टकराएगा निसर्ग तूफान, ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित

Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र में आज तट से टकराएगा निसर्ग तूफान, ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चक्रवात निसर्ग (Cyclone Nisarga) तूफान बुधवार 3.6.2020 दो दोपहर 1 बजे के बाद कभी भी मुंबई के तट से टकराएगा. तट पर पहुंचने पर इस तूफान की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब रह सकती है. इस चक्रवात को ध्यान में रखते हुए मुंबई और गुजरात के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Updated on: June 03, 2020, 10.12 AM IST
1/5

महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 20 टीमें तैनात की गईं

महाराष्ट्र में एनडीआरएफ (NDRF) की 20 टीमें तैनात की गई हैं. लोगों को तटीय इलाकों में जाने से रोका गया है. चक्रवात के आने से पहले ही मुंबई में मंगलवार से ही बारिश के साथ तेज हवाएं शुरू हो गई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चक्रवात निसर्ग को लेकर राज्य के लोगों से दो दिन तक घरों के अंदर रहने की अपील की है. तूफान के चलते मुंबई और गुजरात के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है.

2/5

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चक्रवात की स्थिति के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और दमन दीव, दादरा और नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल के पटेल से बात की है. उन्होंने केंद्र से हरसंभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया है.

3/5

महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक निसर्ग तूफान सुबह लगभग 8 बजे मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर था जबिक अलीबाग से इसकी दूरी लगभग 150 किलोमीटर है. अगले कुछ घंटों में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

4/5

निचले इलाकों से सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा गया

तूफान के चलते महाराष्ट्र में दो दिन तक सब कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का आना जाना भी सीमित कर दिया गया है.वहीं तूफान के चलते रेलवे की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन लोगों को घर में ही रहने और निचले स्तर के इलाकों से निकलकर सुरक्षित स्थानों में जाने की सलाह देता हूं. मछुआरों से विनती है कि पूर्वी मध्य, उत्तर पूर्व अरब सागर की ओर न जाएं. इसी के साथ कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों से भी दूरी बनाएं रखें.

5/5

निसर्ग तूफान के चलते रेलवे ने 3 जून को अपनी कई ट्रेनों के समय में बदलाव करने का ऐलान किया है.

• ट्रेन संख्या 02542 LTT-गोरखपुर स्पेशल सुबह 11 बजे न चल कर शाम को 8 बजे चलेगी • ट्रेन संख्या  06345 LTT-तिरुवनंतपुरम स्पेशल ट्रेन  सुबह 11.40 बजे की बजाय शाम को 6 बजे चलेगी. • ट्रेन संख्या  01061 LTT-दरभंगा स्पेशल दोपहर 12.15 बजे की बजाय शाम 20.30 बजे चलेगी. • ट्रेन संख्या 01071 LTT-वाराणसी स्पेशल दोपहर 12.40 की बजाय रात 9 बजे चलेगी. • ट्रेन संख्या  01019 CSMT- भुवनेश्वर स्पेशल दोपहर 3.05 बजे की जगह शाम को 8 बजे चलेगी. • ट्रेन संख्या  03201 पटना-LTT स्पेशल सुबह 11.30 बजे मुंबई पहुंचने वाली थी लेकिन इसे रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा. • ट्रेन संख्या  01094 वाराणसी-CSMT स्पेशल ट्रेन दोपहर में 2.15 बजे आनी थी लेकिन इसे रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा. • ट्रेन संख्या  06436 तिरुवनंतपुरम-LTT स्पेशल को 4.40 बजे मुंबई पहुंचना था लेकिन इसे पुणे होते हुए मुंबई लाया जाएगा.