• होम
  • तस्वीरें
  • तबाही मचा सकता है Nisarga! मुंबई अलर्ट पर, PM Modi ने लिया तैयारियों का जायजा

तबाही मचा सकता है Nisarga! मुंबई अलर्ट पर, PM Modi ने लिया तैयारियों का जायजा

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 12 घंटे में निसर्ग चक्रवात के गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लेने की आशंका जाहिर की है. यह तूफान बुधवार को महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट को पार कर जाएगा.
Updated on: June 02, 2020, 08.28 PM IST
1/6

प्रधानमंत्री ने की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्रियों से बात की और राज्य सरकारों द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. केन्द्र सरकार ने दोनों राज्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

2/6

120 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

चक्रवाती तूफान निसर्ग उत्तरी महाराष्ट्र और हरिहरेश्वर और दमन के बीच अलीबाग के पास दक्षिण गुजरात के तट को तीन जून को पार करेगा और हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

3/6

महाराष्ट्र में NDRF तैनात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 16 दलों में से 10 को राज्य के तटवर्ती इलाकों में तैनात किया गया है.

4/6

चेतावनी जारी

महाराष्ट्र सरकार ने तूफान को देखते हुए  मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगिरि जिले में चेतावनी जारी की है. साथ ही कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राहत कार्य के दौरान एहतियाती उपाय किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

5/6

मुंबई पर असर

इस चक्रवात का मुम्बई पर असर होगा. तूफान के दौरान 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलेगी जिसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. इसके साथ ही भयंकर बारिश भी होगी.  

6/6

सेना को अलर्ट

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मंत्रालय में एक नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम कर रहा है और सेना, वायुसेना, नौसेना तथा आईएमडी को तालमेल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.