• होम
  • तस्वीरें
  • पश्चिम बंगाल से टकराने को तैयार Cyclone Amphan, मच सकती है भारी तबाही

पश्चिम बंगाल से टकराने को तैयार Cyclone Amphan, मच सकती है भारी तबाही

चक्रवात Amphan पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारतीय तटों की ओर बढ़ने के साथ ही पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. 
Updated on: May 19, 2020, 08.59 PM IST
1/9

सबसे भीषण चक्रवात

स्काईमेट वेदर का दावा है कि बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफानों में पिछले 20 सालों में यह सबसे भीषणतम चक्रवात है. इसके साथ 275 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.  

2/9

तूफान अम्फान अपडेट

तूफान के चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जोखिम वाले इलाकों से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. दोनों राज्य हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि चक्रवात के चलते तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं और ओडिशा के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है.

3/9

बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित

भारत मौसम विज्ञान विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि चक्रवात ओडिशा के पारादीप से लगभग 520 किलोमीटर दक्षिण में और पश्चिम बंगाल के दीघा से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणी पश्चिम में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित है. 

4/9

लोगों को महफूज जगह भेजा

यह 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरी पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है. पश्चिम बंगाल में लगभग तीन लाख लोगों को राज्य के तटीय क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

5/9

जानमाल का खतरा

पश्चिम बंगाल में उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर जिले और पारिस्थितिकी की दृष्टि से संवेदनशील सुंदरवन को तेज जल प्रवाह और जानमाल के नुकसान का गंभीर खतरा है.

6/9

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश

चक्रवात के भारतीय तटरेखा की ओर बढ़ने के साथ ही इसका असर ओडिशा के पुरी, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और खुर्दा जिलों में महसूस किया गया जहां हवाएं चलीं और बारिश हुई.

7/9

पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि Amphan 20 मई को दोपहर बाद बेहद भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल- बांग्लादेश के तटों से गुजर सकता है. 

8/9

प्रचंडता में आएगी कमी

तटों से टकराने से पहले इसकी प्रचंडता कुछ कम होगी और हवाओं की गति निरंतर 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे बनी रहेगी जो बीच-बीच में प्रति घंटे 180 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है.  

9/9

चक्रवाती तूफान अम्फान

तूफान की संभावित जद में आने वाले जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14 टीम और ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) की 20 इकाइयां तैनात की गई हैं.