• होम
  • तस्वीरें
  • Mumbai में Covid-19 की दूसरी लहर को रोकने की जोरदार तैयारियां, BMC की कड़ी नजर

Mumbai में Covid-19 की दूसरी लहर को रोकने की जोरदार तैयारियां, BMC की कड़ी नजर

देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 (Covid-19) ने जबरदस्त कहर ढाया है. थोड़ी राहत के बाद अब दोबारा से कोविड-19 या कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर न आए, इसके लिए मुंबई में तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं. इसके लिए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) अपने लेवल पर काफी तैयारियां कर रहा है. Brihanmumbai Municipal Corporation न सिर्फ़ रेल, रोड और फ्लाइट से आने वाले लोगों पर कड़ी नज़र रखेगा बल्कि और भी कई कदम उठा रहा है. 
Written By: zeebiz
Updated on: November 25, 2020, 01.23 PM IST
1/5

मुंबई में लॉक पड़े घरों पर है BMC की नज़र

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की Reverse Migration पर कड़ी नजर होगी. लोकल लेवल पर मुंबई में लॉक पड़े घरों पर है BMC खास नजर रखे है. अगर कोई उन घरों में वापस रहने के लिए लौटेगा तो BMC precaution के तौर पर करेगी पूछताछ और अगर टेस्ट रिपोर्ट नहीं है तो होगी और आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. (PTI)

2/5

मोहल्ले के डॉक्टरों से संपर्क

बीएमसी ने सावधानी को ध्यान में रखते हुए मोहल्ले के डॉक्टरों से सीधे संपर्क में है, ताकि अगर कोई symptoms के साथ चेक अप को लिए आए तो तुरंत कोविड वॉर रूम से संपर्क किया जा सके. (PTI)

3/5

झुग्गियों में Awareness check up कैंप

शहर के Slums यानी झुग्गियों में Awareness check up कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को इसके बार में अलर्ट किया जा सके और उन्हें जागरूक किया जा सके, ताकि कोविड-19 दोबारा शहर में पैर न फैला सके. (PTI)

4/5

किसी भी gathering पर BMC की नज़र

शादी-विवाह या किसी भी gathering पर BMC की नज़र है ताकि Contact tracing को आसान रखा जा सके. इतनी ही नहीं बीएमसी ने कोरोनावायरस महामारी में असरकारक दवाइयों जैसे की रेमडिसिवर और Favipiravir की खरीदारी भी की है. (PTI)

5/5

रेस्टोरेंट-जिम नहीं होंगे बंद

सरकार या बीएमसी का अब तक का जो स्टैंड है, उसके मुताबिक, शहर में रेस्टोरेंट और जिम को फिलहाल बंद नहीं किया जाएगा. गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग इन जगहों पर आ-जा सकेंगे. (PTI)