• होम
  • तस्वीरें
  • सरकार ने इन पेंशन धारकों के लिए जारी किए 1400 करोड़ रुपये, खाते में आएंगे इतने पैसे

सरकार ने इन पेंशन धारकों के लिए जारी किए 1400 करोड़ रुपये, खाते में आएंगे इतने पैसे

कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के दौरान बुजुर्ग, किसान, श्रमिक सहित अन्य सभी जरूरतमंद लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन धारकों को सामान्य पेंशन के अलावा 1000 रुपये की अनुग्रह राशि में से 500 की पहली किश्त जारी कर दी है. सरकार की ओर से जारी की गई 1400 करोड़ की राशि 2।82 करोड़ पेंशन धारकों के भेजी जाएगी.
Updated on: April 08, 2020, 10.26 AM IST
1/5

जनधन खातों में तीन महीने तक आएंगे पैसे

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत सरकार ने उन सभी लोगों का बैंक में खाता खुलवाया था, जो आर्थिक रूप से कमजोर थे. अब एक तरफ जहां कोरोना वायरस की महामारी के चलते दुनिया भर के लोग खौफ के साए में जी रहे हैं तो वहीं देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से आम लोगों को परेशानी हो रही है, ऐसे में भारत सरकार ने जन धन खाताधारकों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. इसके लिए सरकार इन खाताधारकों के बैंक अकाउंट में अगले तीन महीने तक पैसा भेजेगी.  

2/5

जनधन खाता धारकों के खाते में आएंगे इतने पैसे

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनधन खाते में अगले तीन महीनों तक प्रत्येक महीने 500 रुपये डालने का ऐलान किया है. खास बात यह है कि इस योजना का पूरा लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी जन धन योजना के खाते में हिस्सेदारी 53 फीसदी है. अर्थात जन धन योजना के तहत कुल खोले गए खातों में से 53 फीसदी खाते महिलाओं के हैं. वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा.  

3/5

किसानों के भी मिल रही है सहायता राशि

कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 महामारी पर नियंत्रण के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन के बीच सरकार ने लगभग 4.91 करोड़ किसानों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार की आरे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi account) के तहत 4.91 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेज दिए हैं. इस योजना के तहत अब तक 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सहायता की जा चुकी है. लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से 3 अप्रैल तक डायरेक्ट बेनिफट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9826 करोड़ की रकम ट्रांसफर की गई.

4/5

मनरेगा मजदूरों के खाते में आएंगे इतने पैसे

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ाई के बीच गरीबों और मजदूरों को कम से कम मुश्किल हो इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार कई कदम उठा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नइमनरेगा मजदूरों की सहायता के लिए बड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार हाल ही में मनरेगा के श्रमिकों के खाते में सीधे सहायता राशि डालेगी. सरकार की ओर से कुल 611 करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी. हर मनरेगा मजदूर के खाते में 1 हजार करोड़ रुपये ट्रांस्फर कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी को भी 20 रुपये बढ़ा दिया है.  

5/5

मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत

कोरोना वायरस के लिए किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के चलते गरीबों और श्रमिकों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने मनरेगा मजदूरों के खाते में पैसे डालने का फैसला किया है. योगी सरकार ने इसके पहले यूपी के 20 लाख तिहाड़ी मजदूरों के खाते में एक एक हजार रुपये की पहली क़िस्त डीबीटी के जरिये ट्रांसफर किये थे.