• होम
  • तस्वीरें
  • Corona Vaccination registration: 18+ है उम्र तो आज शाम 4 बजे से कराएं रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे मिलेगी वैक्सीन

Corona Vaccination registration: 18+ है उम्र तो आज शाम 4 बजे से कराएं रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे मिलेगी वैक्सीन

कोरोना महामारी को हराने के लिए आज 28 अप्रैल से देश में एक बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है. आज से पूरे देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. आज शाम 4 बजे से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
Updated on: April 28, 2021, 12.42 PM IST
1/6

रजिस्ट्रेशन है जरूरी

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते देशभर में टीकों की मांग में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. भीड़ को नियंत्रित करने के मकसद से 18 से 45 साल की उम्र के लोगों के लिये कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना और टीका लगवाने के लिये समय लेना जरूर कर दिया गया है. शुरुआत में टीकाकरण केन्द्रों पर पंजीकरण कराने की अनुमति इसलिए नहीं होगी ताकि गहमागहमी न हो.  

2/6

अस्पताल खरीदेंगे वैक्सीन

फिलहाल निजी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र सरकार से टीकों की खुराकें लेकर 250 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से लोगों को दे रहे हैं. 1 मई से यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और निजी अस्पतालों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराकें खरीदनी होंगी.  

3/6

45 साल से ज्यादा उम्र वालों को फ्री वैक्सीन लगते रहेंगे

राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के मुताबिक, सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को केन्द्र सरकार की ओर से नि:शुल्क टीके लगाए जाते रहेंगे. टीका निर्माताओं को 1 मई से पहले खुले बाजार में राज्य सरकरों के लिये उपलब्ध टीकों की आपूर्ति के लिये 50 प्रतिशत दाम की पहले ही घोषणा करनी होगी. इसी दाम के आधार पर निजी अस्पताल, औद्योगिक प्रतिष्ठान निर्माताओं से टीके खरीद सकेंगे.  

4/6

CoWIN पर ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन

CoWIN की आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in ओपन करें   अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP रिसीव होगा, इसे दिए गए स्थान पर दर्ज करें एक बार रजिस्टर होने के बाद, अपनी पसंदीदा तारीख और समय निर्धारित करें अपना COVID-19 टीकाकरण करवाएं. आपको एक Reference ID मिलेगी, जिसके माध्यम से आपको अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिलेगा

5/6

रजिस्ट्रेशन के समय रखें इनमें से कोई एक फोटो ID  

आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर ID ड्राइविंग लाइसेंस श्रम मंत्रालय से जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जॉब कार्ड MPs/MLAs/MLCs  को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र पासपोर्ट बैंक / पोस्ट ऑफिस की जारी पासबुक पेंशन दस्तावेज केंद्रीय / राज्य सरकार / सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र

6/6

तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए बनी ये रणनीति

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक मई से शुरू हो रहे तीसरे चरण (Third Phase of Vaccination) के टीकाकरण संबंधी रणनीति को लेकर राज्यों को सुझाव दिया गया कि वे निजी अस्पतालों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के अस्पतालों, औद्योगिक संगठनों आदि की मदद से मिशन मोड में अतिरिक्त निजी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित करें. मंत्रालय के अनुसार उनसे यह भी कहा गया कि वे टीका प्राप्त कर चुके अस्पतालों, कोविन पोर्टल पर भंडार तथा कीमत की घोषणा और योग्य लाभार्थियों के लिए निर्धारित टीकाकरण के वास्ते कोविन (CoWin) पर पर्याप्त टीकाकरण स्लॉट उपलब्ध कराने संबंधी चीजों पर नजर रखें.