• होम
  • तस्वीरें
  • Corona Vaccine India: 18 से कम उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू, मुंबई की लड़की को लगी वैक्सीन की पहली डोज

Corona Vaccine India: 18 से कम उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू, मुंबई की लड़की को लगी वैक्सीन की पहली डोज

देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है. इसी सिलसिले में आज से देशभर में 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. देश के कई राज्यों से बच्चों को लग रही वैक्सीन (Vaccine for 15-18 Years) की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वही मुंबई की रहने वाली तनुजा को सबसे पहले कोरोना की डोज लगी है. बता दें कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, तो वहीं कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन पर तेजी से काम किया जा रहा है. यहां देश में बच्चों को लग रही वैक्सीन की फोटो देखिए. 
Updated on: January 03, 2022, 01.25 PM IST
1/11

गुजरात में बच्चों को लगी वैक्सीन

गुजरात में 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. गुजरात के अहमदाबाद में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. अहमदाबाद में एक अधिकारी ने बताया कि हमने एक माइक्रो प्लान बनाया है, जिसके तहत 15 साल के 600 बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी. 

2/11

उत्तर प्रदेश में बच्चों को लगी वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में भी 15-18 साल के बच्चों को कोरोना की पहली डोज दी गई है. ये फोटो लखनऊ के सरकारी अस्पताल की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य में 15-18 साल की उम्र वाले बच्चों की संख्या 1.14 करोड़ है और इनके लिए 2150 सेंटर्स बनाए गए हैं.

3/11

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लेने वाले एक बच्चे ने बताया कि उन्होंने कल ऑनलाइन तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और आज वो वैक्सीन लगवाने आ गए. वैक्सीन लेने के बाद उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

4/11

चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन

चंडीगढ़ में भी एक सरकारी स्कूल में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है. यहां वैक्सीन लगाने वाली एक महिला ने बताया कि बच्चों को लगाने वाली वैक्सीन की मात्रा पर्याप्त है. 

5/11

असम में कोरोना वैक्सीनेशन

असम में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा भी वहां मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि राज्य में सभी लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है और दूसरी डोज ने भी 70 फीसदी से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है.

6/11

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वैक्सीनेशन

जम्मू-कश्मीर में भी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. राज्य में 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाई गई है. ये फोटो जम्मू-कश्मीर के एक निजी स्कूल की है.

7/11

बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन

बिहार में भी 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. पटना के इंदिरा गांधी मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां मौजूद रहे.

8/11

पुडुचेरी में कोरोना वैक्सीनेशन

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने राज्य में 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. राज्य में आज से बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. 

9/11

कर्नाटक कोरोना वैक्सीनेशन

कर्नाटक में भी कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर दी गई है. यहां 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. बैंगलौर के सरकारी स्कूल में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

10/11

मध्यप्रदेश कोरोना वैक्सीनेशन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 15-18 साल के बच्चों के लिए वै्क्सीनेशन ड्राइव को लॉन्च किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य यही है कि हम मार्केट और स्कूल को बंद ना करे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाकर सुरक्षित रखें.

11/11

पुणे कोरोना वैक्सीनेशन

महाराष्ट्र के पुणे में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. पुणे में 15-18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. पुणे के 40 सेंटरों में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है.