• होम
  • तस्वीरें
  • सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी पूरी, PHOTOS में देखिए क्या होंगी गाइडलाइंस

सिनेमा हॉल खोलने की तैयारी पूरी, PHOTOS में देखिए क्या होंगी गाइडलाइंस

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सिनेमा हॉल को 1 अक्टूबर से राज्य में फिर से खोलने की अनुमति दी है. हालांकि, इसके लिए MAI ने कुछ सख्त गाइडलाइन भी जारी की है. इसी के साथ ये माना जा रहा है कि देश भर में जल्द ही सिनेमा हॉल्स के खुलने पर भी ख़बर सामने आ सकती है.
Updated on: September 28, 2020, 04.15 PM IST
1/9

सैनेटाइजेशन

नियमित तौर पर हर शो के बाद सैनेटाइजेशन होना ज़रूरी होगा

2/9

डिस्इंफेक्ट

रेगुलर इंट्रवल पर सारे मल्टीप्लेक्स को डिस्इंफेक्ट किया जाएगा.

3/9

PPE किट और सैनिटाइजर

सिनेमा हॉल में PPE किट बिकेगी और कई जगहों पर सैनिटाइजर रखे जाएंगे.

4/9

कमंटेक्टलेस पेमेंट

फ़िल्म की टिकट और खाने पीने का सामान कमंटेक्टलेस पेमेंट के ज़रिए ख़रीदा जा सकेगा

5/9

सोशल डिस्टैंसिंग

सोशल डिस्टैंसिंग को अपनाते हुए एक परिवार के सदस्य और सिर्फ कपल एक साथ बैठ सकते है. फिर अगला कपल या परिवार के सदस्य को एक सीट छोड़ कर बेठना होगा.

6/9

लक्ज़री ऑडिटोरियम

लक्ज़री ऑडिटोरियम में क्योंकि सीट के बीच कॉफी गैप दिया होता हैं और सोशल डिस्टैंसिंग पहले से ही होती है-इस वजह से वहां ख़ाली सीट छोड़ने का नियम नहीं होगा.

7/9

मास्क और गल्व

मास्क और गल्व का इस्तेमाल होगा ज़रूरी.

8/9

मेडिकल सर्टिफ़ाइड फिट स्टाफ़

स्टाफ़ के पास आरोग्य सेतु होना ज़रूरी और सिर्फ मेडिकल सर्टिफ़ाइड फिट स्टाफ़ को ही काम पर आने की इजाज़त होगी

9/9

सिंगल यूज 3D चश्मा

सिंगल यूज 3D चश्मों का इस्तेमाल होगा.