• होम
  • तस्वीरें
  • चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा बरकरार, चौथी बार टीम ने जीता खिताब, जानें 2008 से 2021 तक जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा बरकरार, चौथी बार टीम ने जीता खिताब, जानें 2008 से 2021 तक जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट

15 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई की टीम ने 27 रन से जीत हासिल की. चेन्नई ने केकेआर को हराकर चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इससे पहले चेन्नई 2010, 2011, 2018 में ट्रॉफी जीतने का कारनामा किया था. आइए जानते हैं अब तक किन-किन टीमों ने किस साल आईपीएल का खिताब हासिल किया है: (फोटो सोर्स- पीटीआई)
Updated on: October 15, 2021, 11.55 PM IST
1/7

मुंबई ने दिल्ली को हरा पांचवीं बार जीता था खिताब

पिछले साल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने लगातार पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया.  दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन मुंबई के सामने टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमजोर साबित हुई. (फोटो सोर्स- पीटीआई)

2/7

धोनी की चेन्नई ने हैदराबाद को दी थी मात

साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और सन राइजर्स हैदराबाद की टीमें फाइनल में थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स  हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. साल 2019 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने थी. मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 1 रनों से  हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. (फोटो सोर्स- पीटीआई)

3/7

मुंबई इंडियंस ने पुणे को एक रन से हराकर जीता था ट्रॉफी

साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल खेला गया था. हैदराबाद ने बैंगलोर को 8 रन से मात  देकर चैंपियन बनी थी. इस मुकाबले में बेन कटिंग ने आखिरी ओवर में दमदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. साल 2017 में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायट्स के बीच फाइनल खेला गया था. मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायट्स  को एक रन से हराकर ट्रॉफी जीता. यह मैच फैंस को आज भी याद है. (फोटो सोर्स- पीटीआई)

4/7

रोहित शर्मा के दम पर मुंबई ने जीता दूसरा खिताब

साल 2014 में एक बार फिर गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में पहुंची. इस बार उनके सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम थी.  इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स  किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराया. वहीं साल 2015 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया था. मुंबई इंडियंस चेन्नई को 41 रनों से हराकर दूसरी बार चैंपियन बनी. (फोटो सोर्स- पीटीआई)  

5/7

केकेआर को गौतम गंभीर ने दिलाई थी पहली ट्रॉफी

साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर  किंग्स को पांच विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी. इस सीजन टीम की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे थे. जबकि साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से  हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. (फोटो सोर्स- पीटीआई)

6/7

2010 में पहली बार चैंपियन बनी थी धोनी की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार 2010 में चैंपियन बनी थी. चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को  22 रनों से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम किया था.  साल 2011 में आईपीएल लीग का चौथा सीजन खेला गया था. चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर को 58 रनों से हराकर एक बार फिर खिताब अपने नाम किया. (फोटो सोर्स- पीटीआई)

7/7

आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीत राजस्थान रॉयल्स ने दिखाया था दम

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में 1 जून 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल खेला गया था. इस मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों की दरकार थी और आखिरी गेंद पर भी टीम को एक रन चाहिए था. सोहेल तनवीर ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी थी. साल 2009 में आईपीएल लीग का दूसरा सीजन खेला गया था. डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जोहानसबर्ग में फाइनल मैच खेला गया. जिसे डेक्कन चार्जर्स 6 रन से जीतने में कामयाब रही. (फोटो सोर्स- पीटीआई)