• होम
  • तस्वीरें
  • 1 फरवरी से लागू होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, बजट 2021 से लेकर LPG, बैंकिंग, ट्रेन तक के होंगे नए नियम

1 फरवरी से लागू होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, बजट 2021 से लेकर LPG, बैंकिंग, ट्रेन तक के होंगे नए नियम

Changes from February 1, 2021: एक फरवरी 2021 को नोट कर लिजीए क्योंकि इस दिन कई बड़े बदलाव होने वाले है जिसका असर आपकी जिंदगी पर भी पडे़गा.
Updated on: January 31, 2021, 07.03 PM IST
1/9

1 फरवरी को पेश होगा बजट

1 फरवरी को होने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक है बजट. इस दिन भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट (Union Budget) पेश करेंगी. बजट में आम से लेकर खास सभी की जिंदगी पर असर डालने वाले फैसले हो सकते हैं. सैलरीड क्लास को टैक्स में छूट मिल सकती है, कारोबारियों को राहतों का ऐलान हो सकता है. कुछ चीजें महंगी और कुछ सामानों पर टैक्स घटाया जा सकता है.

2/9

1 फरवरी से इन ATM से कैश नहीं निकाल पाएंगे

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ATM से कैश विड्राल करने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. बैंक ने देश में बढ़ते एटीएम फ्रॉड पर रोक लगाने के लिए ये फैसला लिया है. दरअसल, 1 फरवरी PNB बैंक के ग्राहक गैर EMV एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सकेंगे.

3/9

1 फरवरी को बदलेंगे सिलेंडर के दाम

इस बदलाव का सीधा असर आपके रसोईघर में पडे़गा. जी हां, 1 फरवरी से सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाएगा. 2020 में दिसंबर में भी कई बार सिलेंडर की किमतों में इजाफा हुआ था. अब फरवरी में तेल कंपनियां सिलेंडर के दाम बढ़ा सकती हैं. आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनिया रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करती हैं.  

4/9

Air India कई घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगा

Air India और इसकी लो कॉस्ट सब्सिडियरी Air India Express ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का ऐलान किया है. Air India Express फरवरी से 27 मार्च 2021 के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना फ्लाइट शुरू करेगी. रूट में और भी कनेक्शन होंगे जैसे कुवैत से विजयवाड़ा, हैदराबाद, मैंगलोर, त्रिची, कोझिकोड़, कुन्नूर और कोच्चि. Air India Express पहले भी कई फ्लाइट्स का ऐलान कर चुकी है, जो कि जनवरी में शुरू हो चुकी हैं.

5/9

PMC Bank के लिए 1 फरवरी तक ऑफर देना होगा

Punjab & Maharashtra Co-operative (PMC) बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर ने बैंक को दोबारा खड़ा करने के लिए निवेशकों से अपने ऑफर देने के लिए 1 फरवरी तक अपने प्रस्ताव देने की डेडलाइन तय की है. कुछ निवेशकों जैसे Centrum Group-BharatPe ने साथ मिलकर ऑफर दिया है. UK की कंपनी Liberty Group ने भी अपना ऑफर सौंपा है.

6/9

1 फरवरी से आवागमन के लिए ई-परमिट की जरूरत नहीं

1 फरवरी से राज्यों के भीतर या एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी. इसके लिए किसी तरह की अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति दी गई है और मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) का भी पालन करना होगा. दूसरे राज्यों से या राज्य के अंदर लोगों के आने-जाने और माल ढोने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. इसी तरह पड़ोसी देशों के साथ संधि शर्तों के अनुरूप सीमा पार परिवहन की अनुमति होगी. इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार की अनुमति या ई-परमिट आदि की आवश्यकता नहीं होगी.  

7/9

1 फरवरी से सिनेमाहॉल 100 परसेंट कैपेसिटी के साथ खुलेंगे

देशभर में 100 परसेंट क्षमता के साथ थिएटर्स खोलने की इजाजत दे दी गई है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों के लिए एसओपी का एक नया सेट भी जारी किया है. नए एसओपी के अनुसार, 1 फरवरी से देशभर में 100 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमाघर खोले जा सकेंगे. मार्च महीने में देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के साथ सिनेमाहॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद कर दिए गए थे.  

8/9

1 फरवरी से आम लोगों के लिए बहाल होंगी मुंबई लोकल ट्रेनें

महाराष्ट्र के मुंबई में 1 फरवरी से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवाएं कुछ तय टाइम स्लॉट के हिसाब से बहाल हो जाएंगी. महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए एक आदेश में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि ये सेवाएं कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल मार्च में सस्पेंड कर दी गई थीं. 1 फरवरी से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवाएं इन टाइम स्लॉट में उपलब्ध होगी. सुबह 4:15 बजे से सुबह 7 बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, रात में 9 बजे से रात 1 बजे तक. दूसरी तरफ, जरूरी कामों में लगे कर्मचारी सुबह 7 से दोपहर 12 बजे और शाम 4 से रात 9 बजे के बीच आवागमन कर सकते हैं.  

9/9

1 फरवरी से राशन कार्ड से लिंक होगा मोबाइल नंबर

राशन कार्डहोल्डर्स (Ration Card Holder) सहित अन्नपूर्णा तथा अन्तोदय कार्ड धारकों को हर महीने मिलना वाला राशन अब बायोमेट्रिक मेथड की जगह मोबाइल ओटीपी (Mobile OTP) और आईरीस ऑथेन्टिकेशन (Mobile OTP and IRIS Authentication) की सहायता से मिलेगा. द हिंदु में छपी एक खबर के अनुसार, राशन कार्ड से जुड़ा यह नियम देश के तेलंगाना (telangana) राज्य में 1 फरवरी 2021 से लागू हो जाएगा. यह कदम कोरोना महामारी के कारण फैले संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया हैं. हैदराबाद और तत्कालीन रंगारेड्डी जिले में आइरिस ऑथेन्टिकेशन की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण, इन जगह पर राशन की सामग्री मोबाइल ओटीपी के जरिए दिया जाएगा.