• होम
  • तस्वीरें
  • सफेद चंदन की खेती, लागत कम और मुनाफा ही मुनाफा, जानें पूरी डिटेल

सफेद चंदन की खेती, लागत कम और मुनाफा ही मुनाफा, जानें पूरी डिटेल

केंद्र सरकार का फोकस अगले दो सालों में किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी करने पर है. इस दिशा में तेजी से काम भी किए जा रहे हैं. सरकार किसानों को नई-नई व्यावसायिक फसलों की खेती करने के लिए जागरूक रही है. (All Photo- Zeebiz)
Updated on: August 02, 2020, 04.18 PM IST
1/7

चंदन की खेती को बढ़ावा

ऐसी ही एक फसल है, जो किसानों की कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाली साबित हो रही है और वह है सफेद चंदन की खेती. नीति आयोग ने भी राज्यों से कहा है कि वे अपनी वन भूमि और कृषि भूमि पर चंदन और बांस की पौध लगाएं, साथ ही किसानों को भी ऐसे कारोबारी वृक्षारोपण के लिए जागरूक करें. (Photo- Zeebiz)

2/7

गोरखपुर में चंदन की खेती

ऐसे ही एक जागरूक किसान हैं गोरखपुर के अविनाश कुमार. अविनाश कुमार ने अपने खेत में चंदन के पौधे लगाए हैं, जो अब धीरे-धीरे पेड़ बनने की दिशा में हैं. अविनाश का कहना है कि सफेद चंदन की खेती कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल है.   

3/7

कम देखभाल की जरूरत

अविनाश कहते हैं कि सफेद चंदन के पौधों को अधिक देखभाल की जरूरत नहीं है. शुरू के एक साल में खास देखभाल की जरूरत होती है. बंजर जमीन पर भी इसकी की खेती की जा सकती है. इसको कम पानी की जरूरत होती है. सफेद चंदन के पेड़ है की ऊंचाई 18 से 25 फीट होती है. और इसको तैयार होने में 12-15 साल लगते हैं.

4/7

डबल खेती का फायदा

सफेद चंदन को बढ़ने के लिए किसी सहायक पौधे की जरूरत होती है. सफेद चंदन के लिए सहायक पौधा अरहर है, जो कि पौधा के विकास में सहायक होता है. अरहर की फसल से चंदन को नाइट्रोजन तो मिलता ही है साथ ही इसके तने और जड़ों की लकड़ी में सुगंधित तेल का अंश बढ़ता जाता है. 

5/7

शबला सेवा संस्थान

चंदन की खेती में गोरखपुर की ही शबला सेवा संस्थान हर प्रकार की मदद मुहैया कर रहा है. शबला सेवा संस्थान के अध्यक्ष किरण यादव का कहना है कि बहुत से किसान में यह भ्रम है कि सफेद सफेद चंदन की खेती अवैध है, लेकिन ऐसा नहीं है. सफेद चंदन की खेती वैधानिक है.

6/7

इन कामों में होता है इस्तेमाल

सफेद चंदन की इस्तेमाल औषधीय बनाने, साबुन, अगरबती, कंठी माला, फर्नीचर, लकड़ी के खिलौने, परफ्यूम, हवन सामग्री और विदेशों में फूड में होता है.  

7/7

चंदन की खेती से फायदा

अगर आपके पास एक एकड़ जमीन और आप खेती में आजमाना चाहते हैं तो आप चंदन की खेती कर सकते हैं. इसमे आप एक लाख रुपये लगाकर 12 से 15 साल में 60 लाख रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. 10-15 हजार रुपये प्रति किलोग्राम लकड़ी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25-30 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है. (All Photo- Zeebiz)