• होम
  • तस्वीरें
  • CBSE board exam 2021: CBSE बोर्ड एग्जाम कैंसिल करने का हो सकता है ऐलान? दिल्ली के CM ने केंद्र से की ये मांग

CBSE board exam 2021: CBSE बोर्ड एग्जाम कैंसिल करने का हो सकता है ऐलान? दिल्ली के CM ने केंद्र से की ये मांग

CBSE board exam 2021: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से CBSE की सभी बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल करने की मांग की.
Updated on: April 13, 2021, 05.17 PM IST
1/5

इस बार ज्यादा खतरनाक है कोरोना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वार्ता के दौरान कहा कि 'इस बार कोरोना की लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है. इस बार इस बीमारी का युवाओं और बच्चों पर भी असर देखा जा रहा है. इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है. मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन करें.  

2/5

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है

देश में कोरोना महामारी (Coronavirus In India) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए ज्यादातर राज्यों ने अपने यहां होने वाली बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2021) के शेड्यूल को बदल दिया है. CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं के पेपर (CBSE Board 10th, 12th Exam 2021) को लेकर अब तक संशय बरकरार है. छात्रों से लेकर अभिभावक और शिक्षक भी फिलहाल ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कराने के हक में नहीं हैं.  

3/5

तारीखों पर शुरू हुआ विचार

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के 1 लाख छात्रों ने परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने या फिलहाल टालने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने याचिका भी साइन की थी. युवाओं के पसंदीदा एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी परीक्षाओं को टालने की मांग की थी. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Eduation) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है.    

4/5

ठीक हो चुके लोगों से की अपील 

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वालों से अपील है कि पिछली बार जब कोरोना हुआ था, तब आप सब लोगों ने बढ़-चढ़कर प्लाज्मा दान किया था. पिछले तीन-चार महीने में कोरोना कम हो गया था, लोगों ने प्लाज्मा दान करना बंद कर दिया था और प्लाज्मा की मांग भी बहुत कम हो गई थी. अब स्टॉक में प्लाज्मा बहुत कम है और प्रतिदिन प्लाज्मा की बहुत ज्यादा मांग आ रही है. आप सब लोगों से निवेदन है कि अगर आप पिछले कुछ दिनों में बीमार हुए और ठीक हो गए हैं, तो आप एलएनजेपी, राजीव गांधी या आईएलबीएस अस्पताल में जाकर प्लाज्मा दान कीजिए, ताकि आपके प्लाज्मा से दूसरे लोगों को बचाया जान बचाई जा सके. यही समय है, जब हमें अपना स्वास्थ्य छोड़ कर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. 

5/5

अस्पतालों में प्लांड सर्जरी दो-तीन महीने के लिए स्थगित रहेगी

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड घोषित किए गए 14 अस्पतालों के अलावा भी बहुत सारे अस्पताल हैं. दिल्ली में अगर कोई प्लांड सर्जरी है, जैसे किसी को घुटने का रिप्लेसमेंट कराना है. यह सर्जरी 2 से 3 महीने बाद में भी हो सकती है. प्लांड सर्जरी थोड़ा ज्यादा होती हैं, जबकि इमरजेंसी कम होती है. इसलिए प्लांड सर्जरी को हम थोड़ा बाद में करें. हमारे सबसे महत्वपूर्ण यह होगा कि हम अपने अस्पताल प्रबंधन को कितनी कड़ाई के साथ ठीक रख पाते हैं. अगर हमने अस्पताल और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधन को ठीक कर लिया, तो हम इस चौथी लहर से बहुत अच्छे से पार पा पाएंगे.