• होम
  • तस्वीरें
  • Budget 2022: डेट, टाइम से लेकर कहां और कैसे देखें LIVE- यहां जानें बजट से जुड़ी अहम जानकारी

Budget 2022: डेट, टाइम से लेकर कहां और कैसे देखें LIVE- यहां जानें बजट से जुड़ी अहम जानकारी

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करने जा रही हैं.
Updated on: January 31, 2022, 10.32 AM IST
1/6

Budget 2022: कब पेश होगा बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2022 को सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह आम बजट आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों (economic policies) की दिशा तय करेगा. 

2/6

Budget 2022: कहां देखें केंद्रीय बजट

केंद्रीय बजट 2022 का लाइव टेलीकास्ट डीडी न्यूज और संसद टीवी पर होगा. जिनके पास टीवी की सुविधा नहीं है, वे सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

3/6

बजट सत्र 2022

सरकार हर साल संसद में एक बजट सत्र (budget session) आयोजित करती है. इस बजट सत्र में देश के आर्थिक विकास और इकोनॉमी से जुड़े विभिन्न फैसले लिए जाते हैं. वित्त मंत्री इस बजट सत्र में ही अगले वित्त वर्ष के लिए देश का आम बजट पेश करते हैं.

4/6

Budget 2022: पेपरलेस बजट

पिछले साल की ही तरह, इस बार भी सरकार पेपरलेस बजट (Paperless budget) पेश करने जा रही है. यह दूसरा मौका होगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिना कागज के संसद में बजट भाषण (Budget Speech) पढ़ रही होंगी. 2021 में भी सरकार ने बजट डॉक्यूमेंट्स की छपाई नहीं की थी.

5/6

Budget 2022: कैसे डाउनलोड करें बजट डॉक्यूमेंट

2021 में सरकार ने पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया था. उस समय संसद के सदस्यों, और आम जनता को बजट डॉक्यूमेंट एक्सेस कराने के लिए सरकार ने "Union Budget Mobile App" लॉन्च किया था. 1 फरवरी, 2022 को जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी, तब इस मोबाइल एप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे. यह मोबाइल एप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है. यह ड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

6/6

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट

केंद्रीय बजट 2022-23 नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट है.