• होम
  • तस्वीरें
  • सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, आवश्यक वस्तुओं में शामिल हुई ये दुकानें, गाड़ियों को भी मिली छूट

सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, आवश्यक वस्तुओं में शामिल हुई ये दुकानें, गाड़ियों को भी मिली छूट

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के बीच देश भर में किए गए लॉकडाउन के बीच सरकार ने किसानों और कृषि कार्यों से जुड़े लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने खाद (Fertilizer), बीज (Seeds)और कीटनाशक (Pesticides) को आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल किया है ताकि खेती के कामों में किसी तरह की रुकावट न हो.  सरकार ने खाद, बीज और कीटनाशक की सभी फुटकर और थोक सभी दुकानों को खोले जाने के निर्देश दिए हैं. इन दुकानों को खोलने पर कोई नहीं रोकेगा.
Updated on: March 28, 2020, 12.54 PM IST
1/5

ये सभी काम रहेंगे जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि वर्तमान समय में गन्ने की बुआई, मूंग, मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, हरा चारा और सब्जियों की बुआई के साथ ही रबी फसलों की कटाई का काम किया जा रहा है. ऐसे में कृषि से जुड़े सभी कार्यों को लॉकडाउन से छूट दी गई है.  सरकार ने खाद्य सामग्री, कृषि उत्पादन और उनसे जुड़ी फैक्ट्रियों को चलाए जाने और उनसे जुड़ी थोक और फुटकर दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है.    

2/5

उर्वरकों की ढुलाई को मिली छूट  

सरकार ने उर्वरकों की सड़क और माल गाड़ियों से ढुलाई और उनकी ढुलाई के लिए श्रमिकों और गाड़ियों को सीमित संख्या में इस्तेमाल करने की छूट  दी गई है.  वहीं खेतों में फसलों की कटाई का काम करने के लिए श्रमिकों को छूट देने की भी बात कही गई है.  हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जानी है.    

3/5

सरकार ने इन गाड़ियों को चलाने की छूट दी

सरकार ने फसलों की कटाई में इस्तेमाल होने वाली कम्बाइन हार्वेस्टर को और उनके चालकों को स्वतंत्र तौर पर एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति दी है. सभी कृषि कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है.  अगर कहीं भीड़ लगाई जाएगी तो वहां कानूनी तौर पर कार्रवाई की जाएगी.    

4/5

किसानों के खाते में आएंगे पैसे 

केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत अगले वित्त वर्ष में 2000 रुपये की पहली किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में ही किसानों के खाते में डालने की घोषणा की है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश व्यापी बंदी (lockdown) की स्थिति में लोगों की मदद के तहत यह निर्णय किया गया है और इससे 8.69 करोड़ किसानों को फायदा होगा.  

5/5

सरकार ने किया ये ऐलान 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने तीन सप्ताह की बंदी लागू करने के 36 घंटे के अंदर एक बड़े आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत यह घोषणा करते हुए कहा कि पीएम किसान के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपये मिलते हैं..हम इसकी पहली किस्त अब शुरू में ही भुगतान किये जाने वाले मामले की तरह करेंगे ताकि वे वित्त वर्ष के प्रारंभ में ही 2000 रुपये पा सकेंगे.  उन्होंने यह भी कहा कि इससे 8.69 करोड़ किसानों को लाभ होगा.