• होम
  • तस्वीरें
  • IPL 2022: इस सीजन आईपीएल में नहीं दिखेगा इन खिलाड़ियों का जलवा, क्रिस गेल, बेन स्टोक सहित ये स्टार्स लिस्ट में शामिल

IPL 2022: इस सीजन आईपीएल में नहीं दिखेगा इन खिलाड़ियों का जलवा, क्रिस गेल, बेन स्टोक सहित ये स्टार्स लिस्ट में शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को होना है. इस सीजन मेगा ऑक्शन होना है, लिहाजा बड़ी संख्याओं में खिलाड़ियों की बिक्री देखने को मिलने वाली है. इस ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 1214 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनके बिना फैंस का आईपीएल मजा थोड़ा फीका पड़ सकता है. इस लिस्ट क्रिस गेल सहित बेन स्टोक्स का नाम शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है...
Updated on: January 23, 2022, 04.50 PM IST
1/5

क्रिस गेल

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल इस सीजन खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है. गेल का नाम नीलामी लिस्ट में नहीं होने से उनके फैंस काफी निराश हैं. वह सोशल  मीडिया के जरिए लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.  

2/5

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है. उन्होंने नीलामी में अपना नाम दर्ज नहीं कराया है. आईपीएल ऑक्शन में सटोक्स को हर बार अच्छे खासे पैसे मिले हैं. बता दें कि साल 2018 की नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने साढ़े 12 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

3/5

मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी आईपीएल से दूरी बना ली है. वह इस सीजन नीलामी में भाग नहीं ले रहे हैं. आईपीएल में विदेशी तेज गेंदबाजों को हमेशा से तरहीज देती जा रही है. ऐसे में स्टार्क पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें बनी हुई थी.   

4/5

जो रूट

अभी तक कभी भी आईपीएल में नहीं खेल पाने वाले जो रूट ने इस बार ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है. 10 टीमों के इस लीग में रूट को इस बार खरीददार मिलना तया था, लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने आईपीएल की जगह इंग्लैंड क्रिकेट पर फोकस करने का मन बनाया. 

5/5

जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन तक आईपीएल में हिस्सा लिया करते थे. हालांकि, वह काफी लंबे समय से इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने इस बार आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया है.