• होम
  • तस्वीरें
  • Assembly Election 2021: कोरोना के चलते बदला-बदला सा होगा इस बार का चुनाव, जानिये क्या होगा नया

Assembly Election 2021: कोरोना के चलते बदला-बदला सा होगा इस बार का चुनाव, जानिये क्या होगा नया

देश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Election 2021) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. विधानसभा चुनाव चार राज्यों- असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल और एक केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में होने वाले हैं. लेकिन कोरोना ने इस साल चुनाव आयोग को अपनी तैयारियों को भी बदलने पर मजबूर कर दिया है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव बदले-बदले से होंगे. इसके लिए खास तैयारियां की जाएंगी. 
Updated on: February 26, 2021, 07.27 PM IST
1/5

मतदान के लिए समय बढ़ाया

चुनाव आयोग ने कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इन विधानसभा चुनावों में मतदान का समय में एक घंटे के लिए बढ़ाया है.  (PTI)

2/5

रोड शो और नामांकन के लिए भी बनाना पड़ा नियम

अमूमन चुनावों में नेताओं के रोडशो में काफी भीड़ और गाड़ियां होती है, लेकिन इस बार आयोग ने इन्हें सीमित करते हुए रोड शो में सिर्फ 5 गाड़ियों के जाने को परमिशन दिया है. इसी तरह, नामांकन के वक्त सिर्फ दो लोग होंगे.(PTI)

3/5

बूथ पर किया गया है खास इंतजाम

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए पोलिंग बूथ पर आयोग की तरफ से खास तैयारियां रहेंगी. इसमें पोलिंग बूथ पर मास्क, सैनिटाइजर का इंतजाम किया जाएगा. (PTI)

4/5

त्योहार के दिन वोटिंग नहीं

इन राज्यों या केंद्रशासित प्रदेश में किसी भी त्योहार के दिन नहीं वोटिंग नहीं होंगे. आयोग ने इस बात का खास ध्यान रखा है कि जिस दिन त्योहार उस दिन वोटिंग नहीं, ताकि त्योहार पर मतदान का असर न पड़े.(PTI)

5/5

चुनावकर्मियों को खास तवज्जो मिलेगी

चुनाव आयोग ने अपनी अनाउंसमेंट में कहा है कि चुनावकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर्स कहलाएंगे. इसको देखते हुए सभी चुनाव अधिकारियों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा. चुनावकर्मी 80+ को बूथ तक ले जाएंगे.(PTI)