• होम
  • तस्वीरें
  • दुनियावालो! स्पेस में करनी हो राइड तो UBER नहीं... ISRO को बुला लेना, Anand Mahindra का ट्वीट

दुनियावालो! स्पेस में करनी हो राइड तो UBER नहीं... ISRO को बुला लेना, Anand Mahindra का ट्वीट

इसरो ने 2021 के अपने पहले मिशन PSLV-C51/Amazonia-1 को तय समय पर लॉन्च कर दिया. रविवार को भारत का रॉकेट श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पहली बार ब्राजील का उपग्रह लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ. इसरो की इस शानदार सफलता पर जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने खुशी का इजहार करते हुए दुनिया से कहा कि अगली बार अगर किसी भी देश को स्पेस में अपनी सेटेलाइट को राइड करानी हो तो ऊबर को नहीं, ISRO को बुला लेना. 
Updated on: February 28, 2021, 05.17 PM IST
1/5

शानदार तस्वीरें भी की हैं पोस्ट

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर पोस्ट किए संदेश के साथ सेटेलाइट की लॉन्चिंग की कुछ शानदार तस्वीरें भी पेश की हैं. सेटेलाइट को लॉन्च करने का समय 28 फरवरी को सुबह 10 बजकर 24 मिनट तय किया गया था. (ज़ी बिज़नेस)

2/5

श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया

इसरो के इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया. इन सेटेलाइट में चेन्नई की स्पेस किड्ज इंडिया (SKI) का सतीश धवन एसएटी (SD SAT) शामिल हैं. (फोटो - आनंद महिंद्रा ट्विटर हैंडल)

3/5

ब्राजील की पहली सेटेलाइट की लॉन्च

Amazonia-1 ब्राजील की पहली सेटेलाइट है जिसे भारत से लॉन्च किया जा रहा है. PSLV-C51/Amazonia-1 इसरो के कॉमशियल विंग NewSpace India Limited (NSIL) का पहला डेडिकेटेड  कॉमर्शियल मिशन है. ये भारत सरकार की कंपनी है जिसे Department of Space के तहत बनाया गया है. (फोटो - आनंद महिंद्रा ट्विटर हैंडल)

4/5

किसकी कितनी सेटेलाइट

इसरो की आज की लॉन्चिंग वाली सेटेलाइट में से तीन सेटेलाइट Indian academic institutes के हैं, 14 सेटेलाइट NSIL के हैं और एक सेटेलाइट Space Kidz India की ओर से भेजा गया है. (फोटो - आनंद महिंद्रा ट्विटर हैंडल)

5/5

इसरो का 53वां मिशन

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये PSLV का 53वां मिशन है. आज की ये सेटेलाइट रिमोट सेंसिंग डेटा और अमेजन के इलाके में जंगल के इलाके में चोरी से चल रही पेड़ों की कटाई पर नजर रखेंगी. (फोटो - आनंद महिंद्रा ट्विटर हैंडल)