• होम
  • तस्वीरें
  • दिल्ली में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए गृह मंत्री ने संभाली कमान, कोविड वॉर्ड में CCTV लगाने के निर्देश

दिल्ली में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए गृह मंत्री ने संभाली कमान, कोविड वॉर्ड में CCTV लगाने के निर्देश

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोविड-19 तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्य सचिव को राजधानी के हर कोरोना अस्पताल के कोरोना वार्ड में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं.
Updated on: June 16, 2020, 10.13 AM IST
1/5

मरीजों की समस्याओं का समाधान तुरंत होगा

गृह मंत्री के निर्देशों के तहत राजधानी के हर कोरोना अस्पताल के कोरोना वार्ड में CCTV कैमरे लगा कर हालात पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी. हालात की मोनिटरिंग के साथ ही मरीजों की समस्याओं का भी तुरंत समाधान किया जाएगा.  

2/5

अस्पतालों में मरीजों को हर हाल में मिलेगा खाना

केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इन अस्पतालों में मरीजों को खाना उपलब्ध कराने वाली कैंटीन की एक वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने के लिए भी कहा है. ये व्यवस्था इस लिए की जा रही है ताकि एक कैंटीन में संक्रमण हो जाए तो दूसरी कैंटीन से मरीजों को बिना किसी रूकावट के खाना दिया जा सके.    

3/5

दिल्ली को 500 आइसोलेशन कोच दिए गए

दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेल कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे. ये जानकारी रविवार को बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके दी.

4/5

घर-घर जाकर होगी जांच

गृह मंत्री ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर हर व्यक्ति की सेहत की जांच होगी.  

5/5

दिल्ली में टेस्टिंग होगी दो गुनी

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना करने का ऐलान किया है. वहीं 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. दिल्ली के छोटे अस्पतालों को दिशा-निर्देश देने के लिए एम्स में हेल्पलाइन नंबर शुरू की जा रही है. इस नंबर पर सीनियर डॉक्टर्स की कमेटी सलाह देगी.