• होम
  • तस्वीरें
  • Plastic बैन के बाद बदले दिखेंगे रोजमर्रा के सामान के पैकेट, मिलेंगे पेपर स्ट्रॉ, सिगरेट के पैकेट पर भी दिखेगा फर्क

Plastic बैन के बाद बदले दिखेंगे रोजमर्रा के सामान के पैकेट, मिलेंगे पेपर स्ट्रॉ, सिगरेट के पैकेट पर भी दिखेगा फर्क

Single use Plastic ban: एफएमसीजी सहित कई कंपनियां अपने सामान की पैकेजिंग में बदलाव पर काम करना शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में आपको रोजमर्रा के सामान की पैकेजिंग बदली-बदली सी दिखेगी.
Updated on: July 02, 2022, 04.53 PM IST
1/5

प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह कागज से बने स्ट्रॉ 

रोजमर्रा के सामान बनाने वाली बड़ी कंपनियों (FMCG) और कृषि-खाद्य इकाइयों ने फलों के जूस और डेयरी प्रोडक्ट्स के पैक के साथ कागज से बने स्ट्रॉ की पेशकश की तरफ कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं.

2/5

दूसरे ऑप्शन की इन कंपनियों ने तलाश की शुरू

पीटीआई की खबर के मुताबिक, पार्ले एग्रो,डाबर,अमूल और मदर डेयरी जैसी प्रमुख कंपनियों ने टेट्रा पैक के साथ अब प्लास्टिक स्ट्रॉ की जगह कागज से बने स्ट्रॉ एवं अन्य वैकल्पिक समाधानों की पेशकश करनी शुरू कर दी है.

3/5

सिगरेट कंपनियों ने भी बदला तरीका

सिगरेट बनाने वाली कंपनियों ने भी सिगरेट के पैक पर लगने वाली पतली प्लास्टिक परत के विकल्प के तौर पर प्राकृतिक रूप से नष्ट हो जाने वाली (बायोडिग्रेडेबल) परत का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. सिगरेट उद्योग की संस्था टोबैको इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इस कदम की प्रशंसा की है. आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया,वीएसटी इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां इसकी सदस्य हैं.

4/5

सप्लाई बाधित होने की भी चिंता

पीटीआई की खबर के मुताबिक,  उद्योग निकाय एक्शन अलायंस फॉर रिसाइक्लिंग बीवरेज कार्टंस (एएआरसी) ने कहा कि एफएमसीजी कंपनियों को प्लास्टिक स्ट्रॉ के कारगर विकल्प तलाशने में दिक्कत हो रही है. ऐसी स्थिति में जल्द ही कारगर विकल्प नहीं मिलने पर इन प्रोडक्ट्स की सप्लाई बाधित हो सकती है.

5/5

इन पर लगा है बैन

स्ट्रॉ (पेय पदार्थ पीने वाला पाइप), स्टिरर (पेय पदार्थ घोलने वाली प्लास्टिक की छड़), इयर बड, कैंडी, गुब्बारे जिसमें प्लास्टिक की छड़ लगी होती है, प्लास्टिक के बर्तन (चम्मच, प्लेट आदि) सिगरेट के पैकेट, पैकेजिंग फिल्म और साज सज्जा में इस्तेमाल होने वाला थर्मोकोल पर बैन लगाया गया है.