• होम
  • तस्वीरें
  • पटना को मिला आधार सेवा केंद्र का तोहफा, रोज इतने मामलों का होगा निपटारा

पटना को मिला आधार सेवा केंद्र का तोहफा, रोज इतने मामलों का होगा निपटारा

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना को शानदार तोहफा दिया. सरकार की तरफ से पटना में एक आधार सेवा केंद्र खोला गया. इससे अब यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी. इनके लिए आधार बनवाने से लेकर इसमें करेक्शन कराना तक काफी आसान हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में पूरी तरह से महिला कर्मचारियों वाले पोस्ट ऑफिस का भी उद्घाटन किया. लोग अब ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर या केंद्र पर खुद विजिट कर आधार से जुड़ी सेवाएं ले सकेंगे.
Updated on: September 21, 2019, 06.01 PM IST
1/5

रोज 1000 रिक्वेस्ट को निपटारा

पटना में शुरू हुए इस आधार सेवा केंद्र में हर रोज करीब 1000 रिक्वेस्ट को निपटारा करने की होगी क्षमता. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया.

2/5

आधुनिक सुविधाओं से लैस है सेंटर

पटना में खुले इस आधार सेवा केंद्र में आधुनिक सुविधाएं हैं. इसमें एसी और आधुनिक कुर्सियां भी लगी हैं. यहां ऑटोमेटेड टोकन मैनेजमेंट सिस्टम मौजूद है.

3/5

ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट

आम लोग यूआईडीएआई के पोर्टल appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर विजिट कर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं. लोग खुद केंद्र पर जाकर विजिट भी कर सकते हैं.

4/5

महिला कर्मचारियों वाला पोस्ट ऑफिस

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना में पूरी तरह से महिला कर्मचारियों वाले पोस्ट ऑफिस का भी उद्घाटन किया. इसमें सभी काम-काज महिला कर्मचारी ही संभालेंगी.

5/5

आधार सेवा केंद्र पटना की टाइमिंग

आधार सेवा केंद्र पटना के न्यू डाक बंग्ला रोड पर फर्स्ट फ्लोर, साईं टावर में खुला है. यह सेवा केंद्र सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक खुला रहेगा और मंगलवार को आधार सेवा केंद्र बंद रहेगा.