• होम
  • तस्वीरें
  • Aadhaar से जुड़े सवाल हैं आपके पास! यहां पूछ सकते हैं डायरेक्ट, मिलेगा सॉल्यूशन

Aadhaar से जुड़े सवाल हैं आपके पास! यहां पूछ सकते हैं डायरेक्ट, मिलेगा सॉल्यूशन

आप जानते हैं कि आधार (Aadhaar) एक बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसमें कई बार लिमिट में कुछ बदलाव भी करने पड़ते हैं. लोगों को आधार को लेकर कई तरह की परेशानी भी होती है. आपके मन में अगर आधार से जुड़े कोई सवाल हैं तो आप आधार से डायरेक्ट भी पूछ सकते हैं. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक बेहतर माध्यम है. आधार की मौजूदगी फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर Facebook, Instagram, Twitter) और दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी है. आधार का मैनेजमेंट करने वाला संस्थान यूआईडीएआई ने लोगों को यहां अपनी बात डायरेक्ट मैसेज में रखने की सुविधा दी है. आपके सवालों का यहां जवाब भी मिलेगा. आप डायरेक्ट टोल फ्री नंबर पर और ईमेल कर भी संपर्क कर सकते हैं. 
Updated on: September 26, 2020, 03.07 PM IST
1/5

फेसबुक पर भी आधार

आधार का फेसबुक अकाउंट भी है. फेसबुक पेज का नाम @AadhaarOfficial है. आप यहां जुड़कर अपने सवाल पूछ सकते हैं. ध्यान रखें, अपने सवाल डायरेक्ट मैसेज में पूछें, टाइमलाइन पर नहीं. आधार आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखता है. (फोटो - आधार ट्विटर हैंडल)  

2/5

ट्विटर पर भी कर सकते हैं कॉन्टैक्ट

आधार से जुड़े अपने सवाल या परेशानी को आप आधार के ट्विटर हैंडल पर भी डायरेक्ट मैसेज भेज कर पूछ सकते हैं. आधार का ट्विटर हैंडल @Aadhaar_Care है. आप यहां आधार को फॉलो कर ट्वीट कर सकते हैं.  (फोटो - आधार ट्विटर हैंडल)

3/5

आधार अब इंस्टाग्राम पर भी है

अगर आप इंस्टाग्राम के यूजर हैं तो आप यहां भी अपने सवाल डायरेक्ट मैसेज में पूछ सकते हैं. आपको आपके सवाल का जवाब यहां भी मिलेगा. आधार की इंस्टाग्राम आईडी @Aadhaar_Official है.  (फोटो - आधार ट्विटर हैंडल)

4/5

सीधे संपर्क केंद्र में कर सकते हैं कॉल

यूआईडीएआई ने लोगों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर 1947 दिया है. आप इस नंबर पर डायरेक्ट कॉल आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक आप कॉल कर सकते हैं. रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर सकते हैं. (फोटो - आधार ट्विटर हैंडल)

5/5

ईमेल से भी पूछ सकते हैं सवाल

लोगों की सुविधा के लिए ईमेल से भी आधार से जुड़ी जानकारी लेने की सुविधा है. इसके लिए ईमेल आईडी है- help@uidai.gov.in. इस मेल एड्रेस पर आप आधार संपर्क केंद्र से संपर्क कर सकते हैं.(फोटो - आधार ट्विटर हैंडल)