• होम
  • तस्वीरें
  • 7th Pay Commission latest news: केंद्र सरकार देगी यहां के अफसरों को स्पेशल अलाउंस, बेसिक सैलरी में होंगे बदलाव

7th Pay Commission latest news: केंद्र सरकार देगी यहां के अफसरों को स्पेशल अलाउंस, बेसिक सैलरी में होंगे बदलाव

केंद्र शासित प्रदेश लदाख के एआईएस (All India Service) अधिकारियों के लिए गुड न्यूज है. केंद्र सरकार ने लदाख में पदस्थापित एआईएस अधिकारियों को एडिशनल स्पेशल अलाउंस देने जा रही है. इससे इन अफसरों को काफी फायदा होने वाला है. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, इनकी बेसिक सैलरी में ये अलाउंस जोड़े जाएंगे.
Updated on: April 18, 2021, 12.19 PM IST
1/5

प्रोविजन को एक्सटेंड करेगी सरकार

केंद्र सरकार ऐसे अधिकारियों के लिए एडिशनल इन्सेंटिव प्रोविजन में बदलाव करने जा रही है. ऐसे इन्सेंटिव एआईएस के उत्तर-पूर्वी भारत में पदस्थापित अफसरों को स्पेशल अलाउंस के तौर पर मिलते हैं, जो अब लदाख के अफसरों को भी मिलेगा.  

2/5

कितना मिलेगा इन्सेंटिव

लदाख में इन अफसरों को Special Allowance और Special Duty Allowance के तौर पर बेसिक सैलरी का क्रमश: 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत इन्सेंटिव दिए जाएंगे.

3/5

ऑफिस मेमोरेंडम भी हो गया है जारी 

लदाख के इन अफसरों को यह फायदा देने के लिए कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel & Training) ने ऑफिस मेमोरेंडम भी जारी कर दिया है. 

4/5

नॉर्थ-ईस्ट कैडर के अधिकारियों का इतना मिलता है

नॉर्थ-ईस्ट कैडर के अधिकारियों को जो यह स्पेशल अलाउंस पहले से मिलते हैं, वह बेसिक सैलरी का 25 प्रतिशत होते हैं. यह जुलाई 2017 से लागू है. यह उनकी सैलरी में डीए, टीए और एचआरए के अलावा होता है.   

5/5

सातवें वेतन आयोग के मुताबिक होगा अलाउंस

यह स्पेशल अलाउंस कार्मिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से 25 जुलाई 2017 को जारी सातवें वेतन आयोग (7th CPC pay matrix) की सिफारिशों के मुताबिक स्वीकार्य है.