P.hd Admission 2023: अगर आप Phd में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जल्द इसके लिए आवेदन कर दें. इसके लिए आवेदन के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.  इसके जरिए आप DU, JNU, BHU में पीएचडी के लिए एडमिशन ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है डीटेल. P.hd Admission 2023: किन यूनिवर्सिटी में आवेदन के बचे बस कुछ दिन अगर आप दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय या फिर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से पीएचडी करना चाहते हैं तो जल्द आधिकारिक वेबसाइट  phd-entrance.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. P.hd Admission 2023: ये है महत्वपूर्ण डेट्स इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 8 सितंबर थी. जिसे बढ़ाकर  15 सितंबर  कर दिया गया. अगर आपको अपनी आवेदन फॉर्म में कोई सुधार करना है तो इसके लिए आप 16 और 17 सितंबर को कर सकते हैं. P.hd Admission 2023: जानें क्या रहेगा परीक्षा पैटर्न इस परीक्षा में सिर्फ भाषा को छोड़कर सभी परीक्षा इंग्लिश में होंगे. यह परीक्षा 3 घंटे का होगा. जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे. P.hd Admission 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाएं. होम पेज पर जाकर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अपनी क्रेडेंशियल दर्ज कर फॉर्म भरें. सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर पेमेंट कर दें. सबसे लास्ट में फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें.