मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल की कीमत (Petrol price Today) सोमवार को 90 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार गयी है. मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि भोपाल में सोमवार को पेट्रोल 90.05 रुपये तथा डीजल (diesel) 80.10 रुपये प्रतिलीटर की दर से बेचा गया. उन्होंने कहा कि दुनिया भर (worldwide) में कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण लगाये गये लॉकडाउन (lockdown) के हटने के बाद सामान्य स्थिति बहाल होने पर बढ़ती मांग के कारण कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा है वैट VAT is highest in Madhya Pradesh

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थो (petroleum products) पर मूल्य आधारित कर (value based tax) सबसे अधिक है. सिंह के अनुसार मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर क्रमश: 39 प्रतिशत और 28 प्रतिशत है. इसके कारण अन्य राज्यों की तुलना में यहां पेट्रोल व डीजल की कीमत अधिक ही रहती है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत पहली बार 91 रुपये प्रति लीटर के पार भी पहुंच गयी है.

महानगरों में ये रहे पेट्रोल के रेट Petrol rates in metros

इंडियन ऑयल (IOC)  की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल (petrol) की कीमत 82.34 रुपये प्रति लीटर रही. वहीं, डीजल 72.42 प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 89.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल का मूल्य 78.97 रुपये प्रति लीटर पर है. चेन्नई (Chennai) में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 85.31 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा. वहीं, डीजल खरीदने के लिए आपको 77.84 रुपये प्रति लीटर देने होंगे. कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल की कीमत 83.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.99 रुपये प्रति लीटर पर रही.

Price changes every day at 6 o'clock

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स (New rates) लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी (excise duty), डीलर कमीशन (dealer commission) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस तरह पता कर सकते हैं आज के ताजा भाव (Know the Latest Rates)

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.