Diesel Home Delivery: वैसे तो पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन तेल के मोर्चे पर ग्राहकों के लिए एक राहत की खबर है. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) ने डीजल की होम डिलिवरी शुरू कर दी है. IOC ने दिल्ली के एक स्टॉर्टअप हमससफर इंडिया (Humsafar India) के साथ मिलकर डीजल की डोरस्टेप डिलिवरी शुरू कर दी है. 

इस ऐप से होगा काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मोबाइल ऐप, फ्यूल हमसफर (Fule HumSafar) के माध्यम से दी जाने वाली सेवा ने पंजाब राज्य के पटियाला और नए जिले मलेरकोटला में 20 लीटर सफर 20 जेरी कैन में डीजल की डिलिवरी शुरू कर दी है. IANS की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि ये सेवा उन ग्राहकों के लिए है जो 20 लीटर से कम मात्रा में डीजल चाहते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Petrol Diesel Price Today: लगातार 5वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर का हाल

किन्हें मिलेगा फायदा ?

इस नई सर्विस के तहत छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को लाभ होने की उम्मीद है. बता दें कि कंपनी ने शनिवार को इस सुविधा के बारे में जानकारी दी थी. 

Indian Oil Q2 results 2021

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट (Indian Oil Q2 results net profit) मामूली बढ़कर 6,360.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी (Indian Oil) ने कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) 6,360.05 करोड़ रुपये या 6.93 रुपये प्रति शेयर रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,227.31 करोड़ रुपये या 6.78 रुपये प्रति शेयर रहा था. अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी ने 5,941.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.