Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें दिन पर दिन गिरती जा रही है. ऐसे में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमत 11.55 परसेंट गिरकर 72.72 डॉलर प्रति बैरल के पर आ गई है. इसके अलावा WTI Crude की कीमत 12.06 परसेंट कम होकर 68.15 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर आ गई है. कच्चे तेल के दामों के घटने की वजह है यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामले. आइए जानते हैं आपके शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कच्चे तेल में गिरावट को देखते हुए Oil Companies ने रविवार को पेट्रोल-डीजल के भाव जारी कर दिए हैं. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनियों IOC, BPCL और HPCL ने आज यानी 28 नवंबर को Fuel के प्राइज में कोई बदलाव नहीं किया है. आज लगातार 24वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन आसार है कि ये बदलाव जल्द देखने को मिल सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्या हैं पेट्रोल-डीज़ल (Petrol Diesel) के दाम

  • Delhi                पेट्रोल- 103.97 रुपये प्रति लीटर
  •                         डीजल- 86.67 रुपये प्रति लीटर
  • Ghaziabad       पेट्रोल- 95.29 रुपये प्रति लीटर
  •                        डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर
  • Gurugram        पेट्रोल- 95.90 रुपये प्रति लीटर
  •                         डीजल- 87.11 रुपये प्रति लीटर
  • Mumbai           पेट्रोल- 109.98 रुपये प्रति लीटर
  •                         डीजल- 94.14 रुपये प्रति लीटर
  • Chennai           पेट्रोल- 101.40रुपये प्रति लीटर
  •                         डीजल- 91.43 रुपये प्रति लीटर
  • Kolkata            पेट्रोल- 104.67 रुपये प्रति लीटर
  •                         डीजल- 89.79 रुपये प्रति लीटर

कैसे करें पेट्रोल-डीजल के भाव

Indian Oil के ग्राहक अपने फोन से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे. शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज सेंड करने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा रेट्स भेज दिए जाएंगे. ठीक इसी तरह BPCL के ग्राहक अपने फोन से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय रेट्स के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की दरों में उतार-चढ़ाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा ऑइल मार्केटिंग कंपनियों जैसे कि Indian Oil की तरफ से रोजाना की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है.