Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में एक बार फिर कच्चे तेल के दाम में उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव 3.71 फीसदी से बढ़कर 75.42 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इसके अलावा WTI Crude की कीमत में 4.21 फीसदी का उछाल आया है और उसकी कीमत 71.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. बता दें कि कच्चे तेल में उछाल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर असर पड़ता है. आइए जानते हैं कि सोमवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें क्या हैं. 

कंपनियों ने जारी किए तेल के दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में उछाल के बाद देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. बता दें कि देश की प्रमुख तेल कंपनियां IOC, BPCL और HPCL ने आज फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. आज लगातार 25वां दिन है, जब तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Omicron Variant: इन देशों से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR जांच जरूरी, हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की नई गाइडलाइंस

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में इंटरनेशनल मार्केट में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय रेट्स के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की दरों में उतार-चढ़ाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा ऑइल मार्केटिंग कंपनियों जैसे कि Indian Oil की तरफ से रोजाना की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है.