Petrol-Diesel Price Today 31st October 2021: देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एक बार आज यानी 31 अक्टूबर 2021 को तेल को दामों में इजाफा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियां IOC, HPCL और BPCL ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है. दिल्ली में आज Petrol 109.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि Diesel 98.07 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. आइए जानते हैं मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के अलावा देश के अलग-अलग शहर में आज पेट्रोल-डीजल के क्या हैं भाव? 

जानिए पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट्स (Petrol Diesel Rate Today)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर          पेट्रोल (रु/ प्रति लीटर)             डीजल (रु/ प्रति लीटर)  

दिल्ली              109.34                                 98.07

मुंबई                115.15                                106.23

कोलकाता         109.79                                101.19 

चेन्नई                106.04                                102.25

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कैसे पता करें अपने शहर में Petrol Diesel के दाम?

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

पेट्रोल-डीजल के भाव हर रोज रिवाइज किए जाते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. (Petrol-Diesel price today) पेट्रोल-डीजल के रेट आप रोजाना घर बैठे SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily).  

अगले हफ्ते होगी सबसे बड़ी बैठक

तेल की बढ़ती महनगई के बीच दुनिया के 13 तेल उत्पादक देशों का संगठन ओपेक की अगले हफ्ते बड़ी बैठक होने वाली है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक से भारत के लिए अच्छी खबर आ सकती है. इस बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने पर फैसला हो सकता है. ऐसे में, क्रूड की कीमतों में गिरावट की उम्मीद है. उधर, ईरान भी अमेरिका के साथ अगले हफ्ते से बातचीत शुरू करेगा.