पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है. राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में जहां 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है वहीं डीजल भी 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. रविवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 70.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.45 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं, दिल्‍ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 70.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.88 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. आपको बता दें कि दिल्‍ली के तुलना में गाजियाबाद और नोएडा में टैक्‍स कम होने से पेट्रोल-डीजल अपेक्षाकृत सस्‍ता मिलता है. मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमतें 76.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.53 रुपये प्रति लीटर रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 दिसंबर से अबतक दिल्‍ली में इतना महंगा हुआ है पेट्रोल-डीजल

क्रूड ऑयल की अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी है जारी

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में WTI क्रूड ऑयल की कीमतें 54 डॉलर प्रति बैरल को पार कर चुकी हैं. वहीं, ब्रेंट क्रूड भी 62.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला अगर इसी तरह जारी रहता है तो इसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी होगा. उनका कहना है कि पेट्रोल की कीमतों में जल्‍द ही 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी दिख सकती है. इसी प्रकार डीजल भी दिल्‍ली में 67 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर को पार कर सकता है.