पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव फिर 69 रुपये लीटर से ऊपर चला गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रहे चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 69.07 रुपये, 71.20 रुपये, 74.72 रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.81 रुपये, 64.58 रुपये, 65.73 रुपये और 66.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. वहीं, डीजल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं.

NCR में ये रहे आज के भाव

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 69.24 रुपये, 69.11 रुपये, 70.48 रुपये और 70.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62.42 रुपये, 62.28 रुपये, 63.24 रुपये और 63.03 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम

देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनउ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.32 रुपये, 69.11 रुपये, 73.22 रुपये, 68.18 रुपये, 72.10 रुपये और 69.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन छह शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.82 रुपये, 62.31 रुपये, 66.08 रुपये, 63.97 रुपये, 64.04 रुपये और 65.18 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

7 जनवरी से बढ़ने लगी कीमतें  

आपको बता दें 1 जनवरी को पेट्रोल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. दो और तीन जनवरी को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन चार जनवरी को 21 पैसे और फिर 5 जनवरी को 15 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ. इसके बाद छह जनवरी को कीमत स्थिर रहीं, जबकि 7 जनवरी को कीमतें पहली बार बढ़ी. इसके बाद 8 और 9 जनवरी को पेट्रोल और डीजल पुराने स्तर पर ही बने रहे.

वीडियों में देखें कितनी बढ़ गई मारुति की कारों की कीमतें

आने वाले दिनों में और महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल

पिछले कुछ दिनों में क्रूड ऑयल की कीमत में एक बार फिर तेजी से इजाफा हुआ है. 25 दिसंबर 2018 को 50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने वाला ब्रेंट क्रूड इस समय करीब 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है.