Petrol diesel price: ट्रांसपोर्टर्स बॉडी एआईएमटीसी (AIMTC) ने सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) में हाल ही में हुई 14-16 पैसे प्रति लीटर को दिखावटी बताते हुए मांग की है कि ईंधन की कीमत में कम से कम 40 रुपये प्रति लीटर तक कटौती की जानी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने अपने एक बयान में कहा कि यह एक खुला सच है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में यह छोटी कटौती चार राज्‍यों पश्‍चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए की गई है. एआईएमटीसी 95 लाख से अधिक ट्रकर्स और इकाइयों का प्रतिनिधित्‍व करती है.  

कीमतों में कमी का किया स्वागत (Welcomed the reduction in prices)

इंडिया टीवी की साइट के मुताबिक ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चेयरमैन (कोर कमेटी) बल मिलकीत सिंह ने कहा कि सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगभग 14-16 पैसे प्रति लीटर की कमी का हम स्‍वागत करते हैं. ऐसा ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट के कारण हुआ है.अप्रैल में इसका भाव घटकर 62 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जो मार्च में 70 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था.

40 रुपये तक कटौती की मांग (Demand for deduction up to 40 rupees)

उन्‍होंने कहा कि दोनों ईंधन की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर की कटौती की संभावना अभी भी बनी हुई है. उन्‍होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करना समय की मांग है और देश की जनता भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच राहत चाहती है.

क्रूड ऑयल की कीमतों का हवाला (Example of Crude oil prices)

एआईएमटीसी ने यह भी कहा कि मई 2014 में जब अंतरराष्‍ट्रीय क्रूड ऑयल 105 डॉलर प्रति बैरल था, तब पेट्रोल की कीमत 71.41 रुपये और डीजल 56.71 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. दिसंबर 2020 में जब क्रूड ऑयल 47.58 डॉलर प्रति बैरल था, तब भारत में पेट्रोल 90.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर था.

सिंह ने अपने बयान में कहा कि क्रूड ऑयल की मौजूदा कीमत जुलाई 2009 के स्‍तर पर है, तब क्रूड ऑयल की कीमत लगभग 64.82 डॉलर प्रति बैरल था और तब पेट्रोल की कीमत देश में 40.62 रुपये और डीजल 30.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था.

आज नहीं बदली कीमतें (Prices not changed today)

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 17 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. इससे पहले बीते गुरुवार को पेट्रोल और डीजल 16 पैसे प्रति लीटर तक सस्ते हो गए थे. वहीं शुक्रवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.