इस सुविधा में  रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिये टोल आपके प्रीपेड या फिर पोस्टपेड अकाउंट से अपने आप काट लिया जाता है. आपको अलग से डिजिटल या फिर कैश में पेमेंट नहीं करना होता. इसलिए आपको यात्रा के समय सुविधा रहती है. अब तक हम पेट्रोल और डीजल के लिए कैश या फिर ऑनलाइन ही पेमेंट करते हैं. लेकिन अब मुमकिन है कि  फास्टैग के जरिये भी आप ये पेमेंट कर पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

HPCL ने किया करार

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (HPCL) ने मिलकर बीते दिनों, HPCL के रिटेल आउटलेट्स पर फास्टैग के जरिये फ्यूल पेमेंट की सुविधा देने से जुड़े समझौते पर करार किया है. बैंक के फास्टैग को आप कुछ चुनिंदा HPCL के आउटलेट से खरीद सकते हैं. और इन्हें रिचार्ज भी करा सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि इस स्कीम के जरिये HPCL के आउटलेट पर, IDFC First Bank फास्टैग का इस्तेमाल करने वाले करीब 50 लाख उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल-डीजल की खरीददारी आसान बनेगी. IDFC First Bank और HPCL के सीनियर मैनेजमेंट के द्वारा मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में इस फैसले पर हस्ताक्षर किये गए हैं.

 

अब प्राइवेट वाहनों को दी जा रही है सुविधा

HPCL के कुछ आउटलेट पर पिछले साल ही IDFC First Bank ने ‘ड्राइवट्रैक प्लस’ पीओएस टर्मिनलों के द्वारा, कमर्शियल व्हीकल के लिए फास्टैग से फ्यूल पेमेंट करने की सुविधा शुरू कर दी थी. इस योजना को उपभोक्ताओं ने सराहा जिसके चलते अब प्राइवेट वाहनों को भी ऐसी सुविधा देने के बारे में सोचा गया है. इसलिए अब आप अपने निजी वाहनों के लिए भी HPCL आउटलेट के जरिये,  IDFC First Bank फास्टैग से फ्यूल भुगतान कर सकते हैं और इस पर आपको आकर्षक रिवॉर्ड प्वाइंट भी दिए जायेंगे.