दिल्ली सरकार ने राजधानी के लोगों को 24 घंटे साफ पीने का पानी देने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि दिल्ली के लोगों के घरों में बिना टंकी और पंप लगाए साफ पानी आएगा. 24 घंटे साफ पानी सप्लाई करने के लिए सरकार एक कंसल्टेंट नियुक्त कर रही है. ये कंसल्टेंट पानी के बेहतर प्रबंधन के आधुनिक तकनीक के बारे में बताएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अन्य राज्यों से भी पानी के लिए हो रही है बात

दिल्ली में रोज प्रति व्यक्ति लगभग 176 लीटर पानी का उत्पादन होता है, लेकिन काफी पानी बर्बाद हो जाता है. पानी के बेहतर प्रबंधन से लोगों को 24 घंटे साफ पानी दिया जा सकता है. सरकार दिल्ली में पानी की उपलब्धता को और बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड समेत अन्य राज्य सरकारों से भी बात कर रहे हैं.

पानी का होगा बेहतर मैनेजमेंट

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के कई देशों की राजधानियों की तरह ही राजधानी दिल्ली में भी नल से 24 घंटे साफ-सुथरा पानी मिलेगा. दिल्ली के लोगों के घरों में टंकी लगा कर पानी स्टोर करने पंप लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली सरकार पानी की बेहतर सप्लाई के लिए एक कंसल्टेंट नियुक्त कर रही है. जो पानी की एक-एक बूंद को बर्बाद होने से बचाने के तरीकों और घरों पर पानी पहुंचाने की आधुनिक तकनीक के बारे में बताएगा. कंसल्टेंट की नियुक्ति मार्च- अप्रैल में ही की जानी थी लेकिन कोरोना माहामारी के आ जाने से इसमें देरी हुई.

दुनिया के अन्य देशों की तरह ही दिल्ली में भी आएगा पानी

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आप दुनिया के किसी भी राजधानी में जाइए, टोक्यो में जाइए, लंदन में जाइए, पेरिस में जाइए, वाशिंगटन में जाइए, वहां पर आपको 24 घंटे साफ पानी मिलता है. लेकिन दिल्ली में पानी का प्रेशर लो क्यों रहता है इसको समझने की जरूरत है. हम सभी समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें खत्म करेंगे और दिल्ली में भी 24 घंटे पानी की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आधुनिक तकनीक का होगा इस्तेमाल

दिल्ली सरकार के मुताबिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी की हर एक बूंद का बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा. कंसेल्टेंट की मदद से पानी की बर्बादी को रोका जाएगा. आधुनिक तकनीक की मदद से पानी की सप्लाई की जाएगी. दिल्ली में आज भी पुरानी तकनीक से पानी सप्लाई किया जा रहा है. आज अगर दिल्ली में एक इलाके से पानी कम करके दूसरे इलाके में पानी भेजना है, तो वॉल्व खोलने वाला व्यक्ति जाता है और वह वाल्ब की तीन चूड़ियां घुमाकर आता है. लेकिन आने वाले दिनों में ये सभी काम सेंट्रल कंट्रोल रूम में बैठकर सिर्फ एक बटन दबा कर रिमोर्ट से किए जा सकेंगे.