पेंशनर के लिए Life certificate जमा करने का समय आ गया है. नवंबर में हर साल इसे जमा करना होता है. इस बार इस काम में आपकी मदद देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI करेगा. SBI के पेंशनर अपनी पेंशन और बैंकिंग से जुड़े कामकाज चु‍टकियों में निपटा सकते हैं. वे इसके लिए SBI Pension Seva वेबसाइट pensionseva.sbi की मदद ले सकते हैं. इस साइट में पेंशनरों से जुड़ी सभी जानकारी दी गई हैं. इसके लिए बैंक ने तमाम सरकारी दफ्तरों से तालमेल बनाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा Umang ऐप की मदद से आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से अपना digital life certificate बना कर जमा कर सकते हैं. उमंग एप से आनलाइन digital life certificate बनाने के लिए आपके पास 12 अंकों का आधार नंबर और आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. साथ ही पेंशन जारी करने वाली संस्था (बैंक, पोस्ट आफिस या कोई एजेंसी) के पास आपका आधार नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

SBI की मानें तो pensionseva.sbi वेबसाइट को ऑपरेट करना बेहद आसान है. इस वेबसाइट से 50 लाख से ज्‍यादा पेंशनरों को मदद मिलेगी. बैंक के ग्राहकों में रेलवे (Railways), डिफेंस (Defence), डाक (Postal), टेलीकॉम (Telecom) और सिविल डिपार्टमेंट के कर्मचारी शामिल हैं. राज्‍य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के खाते भी SBI में हैं.

ऐसे होगा रजिस्‍ट्रेशन

बैंक की इस वेबसाइट का फायदा लेने के लिए आपको पहले https://www.pensionseva.sbi/ पर रजिस्‍टर करना होगा. 

रजिस्‍ट्रेशन भी काफी आसान है. इसमें User id बनाकर login किया जा सकता है. 

साथ में पेंशऩ अकाउंट नंबर भरना होगा. फिर डेट ऑफ बर्थ (DoB) और बैंक का ब्रांच कोड भरें, जहां पेंशन आ रही है. फिर उसमें खाते में चढ़ी Email id डालनी होगी. इसके बाद password भरकर अपना अकाउंट क्रिएट कर लें. अब आपके लिए पेंशन और खाते से जुड़ी सारी सर्विस मिलेंगी.

रजिस्ट्रेशन के बाद पेंशनर की ईमेल आईडी पर मेल आएगा. इसमें खाता एक्टिवेशन के लिए एक लिंक होगा. 

लिंक पर क्लिक करते ही खाता एक्टिवेट हो जाएगा. खाता एक्टिव हो जाने पर पेंशनर ईमेल आईडी और पासवर्ड से वेबसाइट पर Login कर सकते हैं.

ये सर्विस मिलेंगी

पेंशनर कैलकुलेशन शीट्स डाउनलोड कर सकते हैं, पेंशन स्लिप/Form 16, पेंशन प्रोफाइल की जानकारी, Life certificate स्टेटस और ट्रांजैक्शऩ डिटेल ले सकते हैं.

Umang ऐप से ऐसे दें सर्टिफिकेट

गूगल प्लेस्टोर से UMANG App डाउनलोड कर लीजिए.

ऐप में Jeevan Pramaan service सर्च करें.

मोबाइल से biometric device कनेक्ट करें.  

जीवन प्रमाण सर्विस के तहत “General Life Certificate” के टैब पर क्लिक करें.

यहां पर Pension Authentication tab में आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर दिखेगा.

दोनों चीजें सही हैं तो generate OTP के बटन पर क्लिक करें.

अपने मोबाइल पर आए OTP नंबर को निर्धारित जगह पर भरें और सबमिट करें

अपने बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें फिंगरप्रिंट मिलने के साथ ही Digital Life Certificate तैयार हो जाएगा.

सर्टिफिकेट देखने के लिए View Certificate पर ​क्लिक करें. आधार नम्बर की मदद से इसे देखा जा सकता है.