All Party Meeting: संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. वहीं इससे पहले रविवार यानी आज सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई है. ये बैठक आज सुबह 11.30 बजे होगी.  इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स भी शामिल होंगे. इसके अलावा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात (Mann ki Baat) का 83वां संस्करण भी संबोधित करने जा रहे हैं. 

सर्वदलीय बैठक में होगी चर्चा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा बताया जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष किसानों के मुआवजा और MSP और  महंगाई के मुद्दे पर सरकार से सदन में चर्चा की मांग करेगा. इसके अलावा सरकार सभी दलों को संसद में पेश किए जाने वाले सभी बिल के बारे में जानकारी देगी. वहीं बैठक के आखिर में प्रधानमंत्री इस बैठक को संबोधित भी करेंगे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

काम की बात: PF के लिए आधार-UAN लिंक समेत ये नियम हो जाएंगे लागू, जानिए 1 दिसंबर से क्या होंगे बदलाव

विपक्षी दलों की बैठक में होगी चर्चा

ऐसा बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों की बैठक में महंगाई समेत किसानों के मुद्दे और कोविड-19 से पीड़ितों को मुआवजे देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस ने पहले ही अपने सांसदों के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी कर दिया है. 

PM मोदी करेंगे मन की बात 

आज सर्वदलीय बैठक के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का भी आयोजन है. आज पीएम मोदी मन की बात का 83वां संस्करण संबोधित करेंगे. ये संबोधन आज सुबह 11 बजे होना है. इसके बाद संसद में सर्वदलीय बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.