Parliament Monsoon Session 2023: आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है. मानसून सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मानसून सत्र के दौरान जन विश्वास बिल को पेश किया जाएगा. बता दें कि नए संसद भवन के तैयार होने के बाद भी मानसून सत्र को पुराने भवन से शुरू किया गया है. इस सत्र में कई बिलों को पेश किया जाना है. ऐसा माना जा रहा है कि संसद का पहला मानसून सत्र हंगामेदार रहने वाला है. 

मणिपुर हिंसा, महंगाई पर हो सकती है चर्चा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसी खबरें हैं कि संसद के मानसून सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार हो सकता है. इसके अलावा आज के दिन विपक्ष मणिपुर और महंगाई समेत कई मुद्दों पर जवाब मांग सकता है. हालांकि सरकार भी संसद पर में इस बार बहस करने को तैयार है. 

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस जारी किया है. इसके अलावा CPI सांसद Binoy Viswam ने रूल नंबर 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस नोटिस के सस्पेंशन को जारी किया है और मणिपुर में परेशान करने वाले घटनाक्रम पर चर्चा की मांग है. 

आज संसद में पेश होंगे ये बिल

मानसून सत्र के पहले दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री The National Nursing and Midwifery Commission Bill, 2023, The National Dental Commission Bill, 2023, Bill for Consideration and passing by Environment Minister Bhupendra Yadav और The Biological Diversity (Amendment) Bill, 2022, as Reported by Joint Committee को पेश करेंगे. 

कितने दिल चलेगा मानसून सत्र

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कुछ दिन पहले बताया था कि संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा. संसद का मानसून सत्र 23 दिन तक चलेगा और इस सत्र में कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें