Parliament Budget Session 2023:  संसद (Parliament) का बजट सत्र 2023 आगामी 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र (Budget session) में कुल 66 दिनों में 27 बैठकें होनी हैं. अवकाश के साथ यह सत्र 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा. बजट सत्र (Parliament Budget Session 2023) में अमृत ​​काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी होगा.

14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, इसके अलावा केंद्रीय बजट (Budget 2023) और दूसरे मदों पर चर्चा होगी. बता दें, बजट सत्र 2023 (Parliament Budget Session 2023) के दौरान 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों/विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदन को पहली बार संबोधित करेंगी

बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र (Parliament Budget Session 2023) से होगी. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदन को पहली बार संबोधित करेंगी. यह दोनों सदनों को उनका पहला संबोधन होगा. बजट में इस बार भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. सैलरीड क्लास एक बार फिर आयकर छूट सीमा में कटौती की उम्मीद लगाए बैठे हैं,जबकि कारोबार की भी अपनी मांगें हैं. इनकी कई उत्पादों में जीएसटी कम करने की मांग है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें