पिछले कई सालों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टूडेंट्स, शिक्षकों व पेरेंट्स के साथ बातचीत करते हैं. पीएम मोदी खासतौर पर 10वीं और 12वीं बोर्ड स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं. इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ का आयोजन कल, 29 जनवरी 2024 को भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, दिल्ली में किया जाएगा. अगर आप भी टिप्स पाना चाहते हैं तो यहां दी गई डिटेल्स चेक कर लें. 

पीएम ने X पर दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट किया और छात्रों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने लिखा कि वे इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि एक साथ मिलकर एग्जाम स्ट्रेस को बीट करने के तरीकों पर बात की जा सके. उन्होंने ये भी कहा कि साथ मिलकर हम परीक्षा के तनाव को मजे में बदलेंगे और नये अवसरों की बात करेंगे. 

दिल्ली में होगा आयोजन

‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम में बड़ी संख्या में बच्चे, टीचर और पैरेंट्स इस कार्यक्राम का हिस्सा बनेंगे. इसका आयोजन भारत मंडपम, आईटीपीओ, नई दिल्ली में किया जाएगा. प्रोग्राम सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. अगर आप सामने से भाग नहीं ले पा रहे हैं तो वर्चुअली इसका हिस्सा बनें. यहां ऐसे बहुत से मुद्दों पर बात होगी जो आपको एग्जाम स्ट्रेस से रिलेटेड सभी समस्याओं का समाधान मिलेगा. 

कहां और कैसे देखें लाइव?

पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन के डीडी नेशनल, डीडी न्यूज चैनल पर देखा जा सकता था. साथ ही MyGov पोर्टल, शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक एक्स अकाउंड और पीएम मोदी के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो चैनल पर भी सुना जा सकेगा. लाइव स्ट्रीम सुबह 10:45 बजे शुरू हो जाएगा. 

2 करोड़ से ज्यादा ने किया रजिस्ट्रेशन

‘परीक्षा पे चर्चा’ का यह सातंवा संस्करण आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में अब तक MyGov पोर्टल पर दो करोड़ से अधिक छात्रों के साथ-साथ 14.93+ लाख शिक्षकों और 5.69+ लाख पेरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.