Pariksha pe charcha 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के संवाद के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (pariksha pe charcha with PM Modi) के पांचवें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 3 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने एक बयान के मुताबिक, कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक माईजीओवी वेबसाइट पर ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ सेक्शन में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2050 छात्र, शिक्षक और अभिभावकों का चयन होगा

खबर के मुताबिक, कार्यक्रम के लिए प्रतियोगिता के आधार पर 2050 छात्र, शिक्षक और अभिभावकों का चयन किया जाएगा और इन्हें ‘परीक्षा पे चर्चा’ (pariksha pe charcha 2022 registration) किट भी भेंट की जाएगी. मंत्रालय के मुताबिक, कार्यक्रम में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं और मैक्सिमम 500 अक्षरों में सवाल दर्ज करा सकते हैं.

कुछ विषय तय किए गए हैं

प्रतियोगिता के संबंध में छात्रों के लिए कुछ विषय तय किए गए हैं जिनमें कोविड-19 के दौरान परीक्षा तनाव प्रबंधन रणनीति, अपने गांव और शहर का इतिहास, आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल, स्वच्छ भारत हरित भारत, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषय शामिल हैं. शिक्षकों के वास्ते विषयों में नए भारत के लिए ‘नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति’, ‘कोविड महामारी: अवसर और चुनौतियां’ शामिल हैं. वहीं, अभिभावकों के लिए ‘बेटी पढ़ाओ देश बढ़ाओ’, ‘लोकल से ग्लोबल: वोकल फॉर लोकल’ तथा ‘जीवन पर्यंत छात्र’ जैसे विषय रखे गए हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पहला संस्करण 16 फरवरी 2018 को हुआ था

गौरतलब है कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha pe charcha) का पहला संस्करण 16 फरवरी 2018 को यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ सीधा संवाद करते हैं और परीक्षा को लेकर क्या रणनीति हो और परीक्षा को तनाव आदि को कैसे हैंडल किया जाए, इस पर खास चर्चा होती है.