अगर आप उत्‍तर प्रदेश राज्‍य सरकार के कर्मचारी हैं या रह चुके हैं, तो आप यूपी सरकार की 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना' (Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojna) के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.  इस स्‍कीम के जरिए यूपी सरकार 22 लाख कर्मचारियों और पेंशन भोगियों सहित कुल 75 लाख से अधिक लोगों को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा उपलब्‍ध करवा रही है. यूपी राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों, सेवानिवृत्त राज्य सरकार के कर्मचारियों और उनके आश्रित इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

पे ग्रेड के हिसाब से कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्‍कीम का फायदा उठाने के लिए सभी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को ऑनलाइन स्‍टेट हेल्‍थ कार्ड बनवाना होगा. ये कार्ड उनके पे ग्रेड के हिसाब से बनाया जाएगा. कार्ड के हिसाब से ही ये तय होता है कि कर्मचारी को इलाज जनरल, प्राइवेट या सेमी प्राइवेट वार्ड में से कहां दिया जाएगा. इसमें 1- 5 लेवल के कार्ड धारकों को जनरल, 6- 9 लेवल लाभार्थियों को सेमी प्राइवेट और  10 से 16 लेवल तक के लाभार्थियों को निजी कमरों की सुविधा दी जाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखेंhttps://sects.up.gov.in/index.aspx पर जाकर हेल्‍थ कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.