Operation Hafta Vasooli- Fake Loan App: फर्जी चाइनीज लोन ऐप के शिकंजे से आम लोगों को बचाने के लिए चलाए गए ZEE Business की मुहिम ऑपरेशन हफ्ता वसूली का एक बड़ा असर देखने को मिला है. पिछले एक साल में आंध्र प्रदेश में फर्जी लोन देने वाले 207 ऐप (Fake Loan App) की पहचान की गई है, जिसमें से 173 ऐप को डिलीट भी करा दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कुल 75 मामले दर्ज किए हैं और इन मामलों में 80 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपनी सालाना क्राइम रिपोर्ट (Andhra Pradesh Annual Crime Report) में बताया कि पुलिस द्वारा लगातार मॉनिटरिंग और फॉलो अप करने से मामलों की पेंडेंसी कम हुई है और ज्यादातर दर्ज मामलों में पुलिस ने चार्ज शीट फाइल की है.

207 फर्जी लोन ऐप का खुलासा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंध्र प्रदेश पुलिस में डीजीपी श्री के.वी. राजेंद्रनाथ रेड्डी (DGP Shri K.V Rajendranath Reddy) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फर्जी लोन ऐप के जरिए उत्पीड़न के 75 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें विशेष SOP के माध्यम से 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 207 फर्जी लोन ऐप की पहचान की गई, जिसमे से 173 को हटा दिया गया. उन्होंने आगे बताया कि नियमित निगरानी और प्रभावी पुलिसिंग, चार्जशीट दाखिल करने से लंबित मामलों में कमी आई है.

 

आंध्र प्रदेश पुलिस ने जारी किया टोल फ्री नंबर

आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि फर्जी लोन ऐप से जुड़े फ्रॉड और साइबर क्राइम में वृद्धि हुई. हालांकि इसके साथ ही इस पर लगाम लगाने के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1930 पर आई शिकायतों में भी वृद्धि हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें