प्‍याज (Onion) की कीमतों में कुछ नरमी आई है. अफगानिस्तान (Afghanistan) से प्‍याज के आयात के बाद राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के बाजारों में प्याज की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लगा है. दिल्ली में पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह प्याज के थोक दाम में 15 रुपये प्रति किलो की नरमी आई है. इस बीच, उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान का दावा है कि हफ्ते के अंत यानी अगले 3-4 दिन में प्‍याज़ की कीमतों में ज़बरदस्त राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार का दावा है कि प्याज आयात की दो बड़ी खेप 12 और 15 दिसंबर को भारत पहुंंच रही है, जिसके चलते मांग और आपूर्ति की खाई को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी. सरकार के मुताबिक Egypt से प्याज़ आयात की पहली खेप तकरीबन 1500 टन 12 दिसंबर को मुम्बई पोर्ट पहुंंच सकती है. इसके 3 दिन बाद यानी 15 दिसंबर को एक बार फिर तकरीबन 1500 टन प्याज़ Turkey से प्याज़ मुम्बई पहुंंचेगा.

5 रुपए गिरे थोक रेट

दिल्ली की आजादपुर मंडी में बुधवार सुबह प्याज का थोक दाम 30-70 रुपये प्रति किलो था. मंडी के सूत्रों ने बताया कि आयातित प्याज का थोक भाव मंगलवार के मुकाबले पांच रुपये प्रति किलो नरम था. आजादपुर एपीएमसी की कीमत सूची के अनुसार, मंगलवार को भी प्याज का थोक भाव 30-70 रुपये प्रति किलो ही था, जबकि आवक 1082.2 टन थी, जिसमें 161.4 टन विदेशी प्याज की आवक रही.

तुर्की और मिस्र से भी मंगाया प्‍याज

कारोबारियों ने बताया कि अफगानिस्तान के अलावा तुर्की और मिस्र से भी व्यापारिक स्रोत से प्याज की आपूर्ति हो रही है, जिससे कीमतों में थोड़ी नरमी आई है. महाराष्ट्र और गुजरात में प्याज की नई फसल की आवक तेज हो गई है. कारोबारी सूत्रों ने बताया कि दाम उंचा होने की वजह से किसान समय से पहले ही अपने खेतों से प्याज निकालने लगे हैं.

70 रुपए तक आई कीमत

प्याज की आवक बढ़ने से थोक भाव में ही नरमी नहीं आई है, बल्कि खुदरा कीमत भी थम गई है. हालांकि देश के अधिकांश शहरों में अभी भी प्याज 100 रुपये किलो से ऊंचे भाव पर बिक रहा है. केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कीमत सूची के अनुसार, देशभर में प्याज का अधिकतम खुदरा मूल्य मंगलवार को 150 रुपये और न्यूनतम 70 रुपये, जबकि मॉडल प्राइस 120 रुपये प्रति किलो था.

1 लाख टन प्‍याज का आयात

आपको बता दें कि प्याज के दाम को थामने के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख टन से ज्यादा प्याज का आयात करने का फैसला किया है और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी (MMTC) ने अब तक 36,000 टन प्याज का आयात करने के ऑफर दिए हैं, जिनमें से 21,000 टन से ज्यादा के सौदे भी हो चुके हैं. एमएमटीसी ने 6,090 टन प्याज मिस्र से और 15,000 टन तुर्की से मंगाने के सौदे किए हैं. इसके अलावा, 15,000 टन प्याज मंगाने के लिए तीन टेंडर जारी किए गए हैं.