आने वाले दिनों में प्याज की कीमत में कमी आ सकती है. दरअसल, आसमान छूते प्याज के दाम को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एमएमटीसी (MMTC) को एक लाख टन प्याज आयात करने का ऑर्डर दिया है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को ट्वीट के जरिये से बताया कि सरकार ने एक लाख टन प्याज आयात करने का फैसला लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पासवान ने कहा, "सरकार ने प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक लाख टन प्याज के आयात का फैसला लिया है. एमएमटीसी 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयातित प्याज देश में डिस्ट्रीब्यूशन के लिए उपलब्ध कराएगा और नैफेड को देश के हर हिस्से में प्याज का डिस्ट्रीब्यूशन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है."

बता दें, प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए कैबिनेट सचिव ने उपभोक्ता मामलों के सचिव के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक कर देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज की किल्लत की समीक्षा की थी. एमएमटीसी को दुबई और अन्य देशों से प्याज का आयात कर देश में इसकी उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

फिलहाल देशभर में प्याज की खुदरा कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंची है. कुछ दिनों पहले यह 50-60 रुपये प्रति किलो के खुदरा भाव पर बिक रहा था. यहां तक कि देश में सबसे ज्यादा प्याज की पैदावार करने वाले नासिक स्थित लासेलगांव में भी प्याज की कीमत सातवें आसमान पर है.