Omicron Variant Update: दुनिया में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा फैलता जा रहा है. इसी सिलसिले में भारत ने दूसरे देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं. रविवार की शाम केंद्र सरकार ने इन गाइडलाइंस को जारी किया. ये गाइडलाइंस 1 दिसंबर यानी बुधवार से लागू हो जाएंगी. इन गाइडलाइंस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने साथ ट्रैवल हिस्ट्री और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी. 

क्या कहती हैं नई गाइडलाइंस?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार की कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर जारी नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पिछले 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री देनी होगी और इसके अलावा अपने साथ कोरोना निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट लेकर आनी होगी. केंद्र सरकार के एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Omicron Variant से पीड़ित लोगों में पाए जा रहे हैं अजीब लक्षण, दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा

At Risk लिस्ट में कौन-से देश शामिल हुए

केंद्र सरकार ने एट रिस्क में जिन देशों को शामिल किया है, उनमें ब्रिटेन समेत सभी यूरोपीय देश, इजराइल, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर और हांगकांग शामिल है.